Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

हॉलीवुड में विविधता के लिए आक्रामक एजेंडा : मार्क श्वान

Published

on

Loading

हिट अमेरिकी टीवी शो ‘द रॉयल्स’ के निर्माता मार्क श्वान का कहना है कि हॉलीवुड में विविधता को शामिल करने को लेकर आक्रामक एजेंडा है, लेकिन वह इस काम के लिए विभिन्न पृष्ठभूमि से जुड़े लोगों की तलाश करने के बजाय सर्वश्रेष्ठ शख्स को लेने में विश्वास करते हैं। हॉलीवुड में श्वेत लोगों को प्राथमिकता दिए जाने के विवाद के बीच ‘द रॉयल्स’ में भारतीय जड़ों से जुड़े कलाकारों को दिखाया गया। शो में एलिजाबेथ हर्ले को नौ गज की साड़ी लपेटे दिखाया गया और सिद्धार्थ खोसला ने इसके लिए संगीत के धुनों की रचना की।

यह पूछे जाने पर कि क्या उनका दिखाने का यह तरीका है कि अमेरिकी विविधता के खिलाफ नहीं हैं?

इस सवाल के जवाब में निर्माता ने कहा, मैं कहूंगा नहीं। ऐसा इसलिए है कि क्योंकि मैं कहानियों को सबकुछ बयां करने देता हूं। मेरे पूरे करयिर में सर्वश्रेष्ठ कलाकार और सर्वश्रेष्ठ संगीतकार ने जीत दर्ज की है।

उन्होंने कहा, बेशक, मुझे लगता है कि यह कहानियों को बताने के लिए बढ़िया है, जो विविधतापूर्ण हैं। ऐसा क्यों नहीं होगा? लेकिन सिड (सिद्धार्थ खोसला) को संगीतकार के रूप में लिया गया क्योंकि वह प्रतिभाशाली, स्मार्ट और वास्तव में अद्भुत शख्स हैं और मुझे लगा कि वह संगीतकार के रूप में बढ़िया पसंद हैं।

श्वान ने कहा कि वह खास योजना बनाकर विविध पृष्ठभूमि वाले कलाकारों को ढूंढ़ने नहीं निकलते हैं जैसे कई अन्य हॉलीवुड निर्माता करते हैं।

उन्होंने कहा, विविधता को अपनाने को लेकर हॉलीवुड बहुत अच्छा काम नहीं कर रहा है। हॉलीवुड में काम करने वाले किसी शख्स के लिए दिलचस्प बात यह है कि विविधता को शामिल करने को लेकर आक्रामक एजेंडा है।

उन्होंने कहा, लेकिन मैं काम के लिए हमेशा उपयुक्त शख्स को लेने का पक्षधर रहा हूं। बेशक, मैं किरदारों को गढ़ने के दौरान उनके हिसाब से उपयुक्त कलाकारों को लेता हूं।

‘द रॉयल्स’ के दूसरे सीजन में भारतीय विरासत के साथ अभिनेत्री लैला रुअस ने उप प्रधानमंत्री रानी का किरदार निभाया था।

रानी के बारे में पूछे जाने पर श्वान ने कहा, हमें बस इंसान की कहानियां लिखनी चाहिए। मुझे उस किरदार को गढ़ना अच्छा लगा। यह थोड़ा अलग महसूस हुआ, लेकिन हमने इसे अलग होने के लिए ऐसा नहीं किया। मुझे याद है कि जब हमने उस किरदार को गढ़ा तो हमने सर्वश्रेष्ठ कलाकार लिया।

उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि उप प्रधानंत्री एक ऐसी महिला हो जो रानी (हर्ले) के बराबर की टक्कर में हो।

यह शो काल्पनिक ब्रिटिश शाही परिवार की जिंदगी पर आधारित है। भारत में इसे कलर्स इन्फिनिटी चैनल ने प्रसारित किया।

‘द रॉयल्स’ के तीन सीजन प्रसारित हो चुके हैं और इसके चौथे सीजन का निर्माण किया जा रहा है।

Continue Reading

प्रादेशिक

अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन

Published

on

Loading

मुंबई। अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का निधन हो गया है। मुंबई में एक कार दुर्घटना के दौरान उनके बेटे जलज की मौत हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक जलज धीर अपने तीन दोस्तों के साथ कार में सवार थे और उनका एक दोस्त नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। इस खबर के सामने आने के बाद अश्विनी धीर का पूरा परिवार शोक में डूब गया है।

खबरों की माने तो, हादसे के वक्त जलज धीर अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ कार में थे। कार कथित तौर पर 120-150 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी जब वह विले पार्ले में सर्विस रोड और पुल के बीच डिविजन से टकरा गई। जलज के अलावा उनके दोस्त सार्थक कौशिक ने भी दम तोड़ जिया है जबकि उनके अन्य दो दोस्तों को मामूली चोटें आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाड़ी जलज का दोस्त साहिल मेंधा चला रहा था और कथित तौर पर नशे में था।

सामने आई जानकारी के अनुसार, जलज धीर के घर पर उनके दोस्त पहुंचे थे जिन्होंने रात करीब तीन बजे तक वीडियो गेम खेला। इसके बाद सभी दोस्त लॉन्ग ड्राइव पर निकल गए। पहले उन्होंने एक रेस्टोरेंट में खाना खाया, फिर करीब 4 बजे गोरेगांव ईस्ट वापस आने के लिए निकल गए। खबरों की माने तो, ड्राइविंग करते वक्त साहिल का कंट्रोल खो गया और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई, जिसमे उसकी मौत हो गई।

 

Continue Reading

Trending