Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

20वीं भारतीय विज्ञान संचार कांग्रेस संपन्न, कोरोना के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

Published

on

Loading

कोरोना के वैश्विक प्रभाव को देखते हुए 20वीं भारतीय विज्ञान संचार कांग्रेस का संचालन वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया गया।

यह कांफ्रेस संयुक्त रूप से Indian Science Writer’s Association(ISWA), New Delhi, Indian Science Communication Society(ISCOS),New Delhi, विज्ञानं Bharti Awadh Prant and Faculty Development Centre, HNB Garhwal Central University, Uttarakhand ने आयोजित की।

इस एक दिवसीय वेब सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले विभिन्न पृष्ठभूमि से आए लोगों ने दो वैज्ञानिक सत्रों में अपनी प्रस्तुतियां दी।  सम्मेलन के दूसरे भाग में ‘ विज्ञान का संचार कितना महत्वपूर्ण है : शीर्ष भारतीय वैज्ञानिकों का एक सर्वेक्षण ‘ पर प्रस्तुति दी गई।

 

इस वर्ष की ISCC का विषय-COVID-19 महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करना था। कांफ्रेस में बड़ी संख्या में वैज्ञानिक, अनुसंधान विद्वान, विज्ञान संचारक, शिक्षाविद, छात्र, पत्रकार और नीति निर्माताओं ने भाग लिया।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा

Published

on

Loading

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।

दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।

Continue Reading

Trending