हेल्थ
पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 2,430 नए मामले, सक्रिय केस भी कम
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 2,430 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान सक्रिय मामलों में भी गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामले 4 करोड़ 46 लाख 26 हजार 427 हैं, जबकि सक्रिय मामले कम होकर 26,618 पर पहुंच गए हैं।
पांच लाख 28 हजार से अधिक लोगों की मौत
जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कोरोना से कुल 4 करोड़ 40 लाख 70 हजार 935 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, अब तक 5 लाख 28 हजार 874 लोगों को संक्रमण की वजह से जान गंवानी पड़ी। देश में अब तक 2 अरब 19 करोड़ 27 लाख 15 हजार 971 टीके की डोज लोगों को दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें
भारत बायोटक बच्चों को जल्द उपलब्ध कराएगी नेजल वैक्सीन, DCGI से मांगी अनुमति
करवा चौथ पर सोने की बिक्री ने तोड़े सारे रिकार्ड, बिका इतने अरब का गोल्ड
कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी
बता दें, देश में पिछले कुछ दिनों से COVID-19 के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। एक दिन पहले शुक्रवार को कोरोना के 2678 मामले सामने आए थे। इस दौरान 10 लोगों की मौत हुई थी। इससे पहले, 13 अक्टूबर को 2786, 12 अक्टूबर को 2139 और 11 अक्टूबर को 1957 मामले सामने आए थे।
17 लोगों की हुई मौत
सुबह 8 बजे तक जारी किए गए अपडेट के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की वजह से बीते 24 घंटे में 17 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस दौरन केरल में 9 लोगों की मौत हुई । सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.06 प्रतिशत है। रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.76 हो गया है। डेली पाजिटिविटी रेट 1.01 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, वीकली पाजिटिविटी रेट 1.07 प्रतिशत है। डेथ रेट 1.19 प्रतिशत है।
COVID-19, COVID-19 news case, COVID-19 news, COVID-19 latest news,
लाइफ स्टाइल
ठंड के मौसम में Seasonal Flu से परेशान हैं तो अपनाएं ये उपाय
नई दिल्ली। सर्दी के मौसम में ठंडी हवाएं मौसम को सुहाना तो बना देती हैं, लेकिन इसके साथ कुछ बीमारियां लोगों को पूरा सीज़न परेशान करती हैं। इनमें सर्दी-ज़ुकाम और खांसी आम है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो ठंड आते ही फ्लू (Seasonal Flu) की चपेट में आ जाते हैं, तो परेशान न हों, हम आपके लिए लाए हैं, कुछ ऐसे उपाय जो आपकी इस सीज़न मदद कर सकते हैं।
Seasonal Flu में यूकालिप्टस यानी नीलगिरि की कुछ पत्तिया या ठंडल लेनी है और उसे शॉवर के आसपास बांध देना है। इससे होगा ये कि जब आप गर्म पानी से नहाएंगे, तो भांप में यूकालिप्टस की खुशबू भी मिल जाएगी, तो आपको फायदा कर सकती है।
नीलगिरि की पत्तियों के वैसे भी कई फायदे हैं, खासतौर पर उन लोगों के लिए जो साइनसाइटिस और मौसमी फ्लू से जूझते हैं। नीलगिरि की पत्तियों में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, जो संक्रमण को ख़त्म करने का काम करते हैं।
भाप लेना
आप पानी में यूकालिप्टस यानी नीलगिरि की पत्तियों को डालकर उबाल लें और फिर इसकी भाप को सांस के ज़रिए अंदर लें। इसके अलावा अगर आप नहाने के गर्म पानी में इन पत्तियों को डालते हैं, तो इसकी भांप में सांस लेने से आपकी बंद नाक खुल सकती है और बलगम भी कम होता है।
दिनभर की थकान दूर हो सकती है
बाथरूम में नीलगिरि की पत्तियों की खुशबू तो फैलती ही है, जिससे आप रिफ्रेश महसूस करते हैं। साथ ही हरी पत्तियों को देख आपकी दिनभर की थकान भी दूर होती है।
ये होंगे बदलाव
आप बार-बार होने वाली सर्दी-ज़ुकाम से बचेंगे।
आपको नींद अच्छी आएगी।
आपको बंद नाक के लिए किसी तरह की दवाई या फिर नेज़ल स्प्रे की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आपको सिर्फ गुनगुने पानी से नहाना है।
इससे तनाव, बेचैनी और चिंता जैसे लक्षण भी दूर होते हैं।
बुखार से भी बचेंगे।
Eucalyptus For Seasonal Flu, Seasonal Flu, Seasonal Flu tips, Seasonal Flu news,
Disclaimer: उपरोक्त लेख सिर्फ सामान्य सूचना के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
-
खेल-कूद3 days ago
टीम इंडिया से मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अपने इष्ट गणपति और नागा संन्यासियों को लेकर महाकुम्भ क्षेत्र पहुंचा श्री शंभू पंच दशनाम अटल अखाड़ा
-
नेशनल2 days ago
भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
-
राजनीति3 days ago
शिवराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- आपने किसानों को दिया धोखा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ के पहले संगम क्षेत्र में सज रही हैं पूजन सामग्री की दुकानें
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस 18 : चाहत पांडे और ईशा सिंह की मां के बीच छिड़ी जुबानी जंग
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
हिंदू नेता चिन्मय कृष्णदास की जमानत अर्जी को चट्टोग्राम की अदालत ने किया खारिज
-
खेल-कूद2 days ago
सिडनी टेस्ट: भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमटी, बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका