Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

4 फरवरी 2015 का राशिफल

Published

on

rashifal horoscope

Loading

मेष- आपको आज अपने साथियों के साथ पूर्ण सहयोग करना चाहिए। अपनी जिम्‍मेदारियां युक्तिपूर्ण तरीके से अपने सहयोगियों में बांट दें। आप निजि रिश्‍तों में तनाव महसूस कर सकते हैं। क्रोध करने से बचें। कोई आपका प्रतिद्वन्‍दी बनकर भी सामने आ सकता है।

वृषभ- आज काफी व्‍यस्‍तता भरा दिन रहेगा। आप कार्य की अधिकता महसूस करेंगे। सभी विशेष कार्य आपको स्‍वयं बिना किसी सहायता के करने पड़ेंगे जो कि कठिन होगा। स्‍वास्‍थ्‍य के बिन्‍दु पर भी दिन ज्‍यादा अच्‍छा नहीं है।

मिथुन- आप आज कुछ नवीन विचारों के साथ लोगों का ध्‍यान आकर्षित कर सकते हैं। अपनी ऊर्जा का प्रयोग खेलकूद व किसी नए कार्य को पूर्ण करने में करें। दिन के अंत में आप अपने मित्रों के साथ समय व्‍यतीत कर सकते हैं।

कर्क- आप काफी महत्‍वकांक्षी हैं व आज आप उसको पूरा करने में अपना अधिकांश समय व्‍यतीत करेंगे। अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने में आप कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। लाभ देने वाले नए अनुबंधों में आप धन निवेश कर सकते हैं। व्‍यर्थ की बहस व तनाव से दूर रहना ही श्रेयकर है।

सिंह- आज भाग्‍य पूर्णतः आपके साथ है। आप अपनी कलात्‍मक क्षमताओं का भरपूर लाभ उठाने में पूरी तरह सफल रहेंगे। किसी भी उत्‍पन्‍न विवाद को आप आसानी से समाप्‍त कर सकते हैं। किसी मतभेद को मिटाने के लिए आप मध्‍यस्‍ता भी कर सकते हैं।

कन्‍या– आपको आवश्‍यकता से अधिक कूटनीति नहीं अपनानी चाहिए। अपनी बात पूर्णतः स्‍पष्‍ट तरीके से सामने रखें। आत्‍मविश्‍वास भरपूर होगा। आवश्‍यक स्‍थानों पर आपको शीघ्र निर्णय लेने होंगे। किसी भी समस्‍या से निपटने हेतु आपमें उपरोक्‍त गुणों को होना आवश्‍यक है।

तुला- आप काफी तनाव महसूस कर सकते हैं। व्‍यर्थ ही किसी से वाद विवाद की स्थिति उत्‍पन्‍न हो सेती है। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें अथवा हानि हो सकती है। जिन लोगों से आपको लाभ प्राप्‍त होता है वह आपको छोड़कर जा सकते हैं।

वृ‍श्चिक- दूसरों की सहायता करते समय स्‍वयं की अनदेखी न करें। आवश्‍यकता से अधिक कार्यभार आपके ऊपर नाकारात्‍मक प्रभाव डाल सकता है। आपको छोटी मोटी चोट लग सकती है। सावधान रहें। आपके घर व कार्यालय में लापरवाही के चलते किसी से अनबन हो सकती है।

धनु- भाग्‍य आज आपके साथ है। आपकी इच्‍छाएं पूर्ण होंगी। समस्‍याओं को ज्‍यादा न बढ़ाएं। अपने अनुभव की सहायता से समस्‍या सुलझाएं। किसी महत्‍वपूर्ण कार्य को आगे के लिए टाला जा सकता है।

मकर- बहुत अधिक कार्यों को एक साथ करने का प्रयास न करें अथवा आप थकान व तनाव का शिकार हो सकते हैं। सिरदर्द की शिकायत हो सकती है। सर्वप्रथम सबसे महत्‍वपूर्ण कार्य करने की कोशिश करें। आप स्‍वयं को शारीरिक व मानसिक दोनों तरह थका महसूस करेंगे।

कुंभ- आपके लिए काफी अच्‍छा दिन है। आप स्‍वयं को काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आप कई कार्य एक साथ कर सकेंगे। अपने पसंद के कार्य आप स्‍वयं ही करना पसंद करेंगे व सफल भी रहेंगे।

मीन- आप आज किसी नए क्षेत्र में काफी आसानी से अनुभव प्राप्‍त करेंगे। आपका आत्‍मविश्‍वास काफी बढ़ेगा। यदि आप जिस कार्य को कर रहे हैं, उस कार्य से अपने लक्ष्‍य को पृथक पाते हैं तो व्‍यर्थ समय नष्‍ट न करें। व्‍यर्थ की खरीददारी से बचें।

नेशनल

दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। नवंबर का महीना आधा बीत चुकी है, बावजूद इसके इस बार दिल्ली में सिर्फ सुबह और शाम को ही ठंड का अहसास हो रहा है। सुबह-शाम की के समय पड़ रही सर्दी में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब हो गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। हवा की गुणवत्ता को सुधार करने के लिए दिल्ली में ग्रेप-3 लागू किया गया है, लेकिन इससे भी दिल्ली की हवा में कोई खास फर्क नजर नहीं आ रहा है और ये लगातार जहरीली होती जा रही है।

इस बीच रविवार को दिल्ली में वायु का गुणवत्ता सूचकांक 400 के पास निकल गया। इस दौरान राजधानी के दस से ज्यादा इलाकों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर दर्ज की गई। बता दें कि दिल्ली में फिलहाल GRAP-3 लागू हैं, बावजूद इसके राष्ट्रीय राजधानी की हवा साफ नहीं हो रही. ऐसे में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपाय बेकार नजर आ रहे हैं।

दिल्ली के इन इलाकों में एक्यूआई 400 पार

रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से धुंध छाई नजर आई. इस दौरान द्वारका-सेक्टर 8 और दिल्ली डीपीसीसी द्वारका में एक्यूआई 443 दर्ज किया गया। जबकि एनएसआईटी द्वारका में वायु गुणवत्ता सूचकांक 406 रहा। वहीं पश्चिमी दिल्ली में AQI 426 और डीपीसीसी पश्चिमी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 406 पहुंच गया. वहीं शादीपुर में ये 457, शिवाजी पार्क में 448 और भीम नगर के साथ मुंडका इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे ज्यादा 465 दर्ज किया गया।

उधर दिल्ली दुग्ध योजना कॉलोनी में एक्यूआई 430, आरके पुरम में 435, श्री अरबिंदो मार्ग में 436, आया नगर में 423 तो लोधी रोड में वायु की गुणवत्ता 378 दर्ज की गई. जबकि नजफगढ़ एक्यूआई 399, वजीरपुर 463, चांदनी चौक 368 दर्ज किया गया. वहीं गोकलपुरी 375, अशोक विहार 449, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक्यूआई 366, रोहिणी 449 और आईटीओ में 410 दर्ज किया गया. जो बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है।

Continue Reading

Trending