वीडियो
30 हजार किसान, आज करेंगे विधानसभा का घेराव
महाराष्ट्र के नासिक से निकला हजारों किसानों का मोर्चा अब मुंबई के आज़ाद मैदान पहुंच गया है. करीब 30 हजार किसान 200 किलोमीटर की यात्रा कर नासिक से मुंबई पहुंचे हैं. आज इनकी योजना विधानसभा घेरने की है. मुंबई पहुंचे इन किसानों को राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिलना भी शुरू हो गया है.
इस बीच किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार भी ऐक्शन में आ गई है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने किसानों से मुलाकात की और उनसे उनकी मांगों के बारे में बातचीत की. वहीं एमएनएस के राज ठाकरे भी किसानों से मिले. पूर्ण कर्जमाफी के साथ अपनी अन्य मांगों को लेकर किसानों का यह मोर्चा विधानसभा का घेराव करेगा.बता दें किसान अपनी मांगो बिना शर्त पूरा कर्ज माफ हो , किसानों को फसल का डेढ़ गुना भाव , स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को किया जाए लागू, कपास के कीड़े और ओलावृष्टि से हुए नुकसान के कारण किसानों को मिले, हर एकड़ पर 40 हजार रूपये का मुआवजा माफ किया जाए, किसानों का बिजली का बिल , फसल का उचित दाम मिले. पेंशन मिलने सहित किसानों की कुल 11 मांगें हैं जिले लेकर ये मोर्चा निकला गया है.वही किसानों के इस मोर्चे के साथ विपक्ष भी सरकार को घेरने की तैयारी में है. यही वजह है कि विपक्ष ने मोर्चे को समर्थन देना शुरू कर दिया है. किसान सभा के अध्यक्ष डॉ. अशोक ढवले के अनुसार, “मोर्चे को शिवसेना, एमएनएस, ‘आप’, रिपब्लिकन पार्टी (जोगेंद्र कवाडे गुट), कुणबी सेना, आगरी सेना और कुणबी प्रतिष्ठान ने समर्थन दिया है.
नेशनल
बाल संत अभिनव अरोड़ा को रामभद्रचार्य महाराज ने मंच से उतारा,कहा -मूर्ख
नई दिल्ली। अभिनव अरोड़ा इस समय चर्चा में बने हुए हैं। उनके चर्चा में बने रहने का कारण रामभद्रचार्य महाराज द्वारा मंच से नीचे उतारने का है। वहीं, रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा को मूर्ख भी कहा है। मंच से उतारने का अभिनव अरोड़ा का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रामभद्राचार्य महाराज अभिनव अरोड़ा को उस समय मंच से उतारते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिस समय अभिनव अरोड़ा राम नाम का जयकारा लगाते हैं। वहीं, 26 अक्टूबर को सुल्तानपुर कार्यक्रम में पहुंचे रामभद्राचार्य महाराज ने वायरल वीडियो पर कहा कि वो मूर्ख है। कहता है कि भगवान कृष्ण उसके साथ पढ़ते थे। उसको तो शिष्टता से बात तक करनी नहीं आती है। भगवान क्या उसके साथ पढ़ेंगे। मैंने उसको वृंदावन में भी बहुत डांटा था।
अभिनव अरोड़ा को सभी जानते हैं आज कल.. लेकिन जो अभी अभी हुआ है शायद वो नहीं जानते होंगे
अभिनव अरोड़ा के माता-पिता ने अपने बेटे की रील बनाने के लिए महाराज रामभद्राचार्य जी के मंच का फायदा उठाने की कोशिश की,
लेकिन महाराज जी ने अपनी अंतर्दृष्टि से उनकी चालाकी को भांप लिया और… pic.twitter.com/zwJu41T89R
— बीपीएससी शिक्षक बहाली,बिहार (@ShikshakBahali) October 24, 2024
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद12 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा