Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

40 कलाकारों की कृतियां होंगी नीलाम

Published

on

केरल, कोच्चि बिनाले फाउंडेशन, नीलामी, ताज लैंड्स एंड, मूर्तिकार, नवजोत अल्ताफ

Loading

कोच्चि | केरल के कोच्चि शहर में स्थित कोच्चि बिनाले फाउंडेशन (केबीएफ) को कम से कम 40 कलाकारों ने अपनी कृतियां दान में दी है। चित्र व मूर्ति कृतियों की नीलामी 7 अप्रैल को मुंबई में होगी। यहां ‘कोच्चि मुजिरिस बिनाले’ नाम से 108 दिनों की कार्यशाला चलती है। इस कार्यशाला के दूसरे संस्करण का समापन 29 मार्च को हुआ।  एक बयान में शनिवार को बताया गया कि कार्यशाला में बनाए गए चित्रों को नीलाम किया जाएगा। नीलामी का मकसद केबीएफ को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना है।

चित्र-कृतियों की नीलामी सैफ्रोन आर्ट के साथ मिलकर की जा रही है। मुंबई के ताज लैंड्स एंड में 7 अप्रैल को नीलामी से पहले चित्रों का पूर्वालोकन शाम 6.30 बजे किया जा सकेगा। शाम 7 बजे तक पंजीकरण किया जाएगा और नीलामी रात 8 बजे होगी। आयोजकों ने ऑनलाइन नीलामी की व्यवस्था भी की है। जो लोग नीलामी में मौजूद नहीं रह सकते, वे सैफ्रोन आर्ट की वेबसाइट या फोन के जरिये बोली लगा सकते हैं।

ऑनलाइन नीलामी में भाग लेने वाले अभी से अपनी बोली लगा सकते हैं। बोलीदाता सैफ्रोनआर्ट डॉट/ऑक्शन/कोच्चि-मुजरिस-बिनाले-फनड्राइजर-ऑशन-2015-3742 पर लॉगइन कर सकते हैं। प्रत्यक्ष नीलामी खत्म होते ही ऑनलाइन नीलामी भी बंद कर दी जाएगी। फाउंडेशन को हालांकि केरल सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता मिलती है, लेकिन राशि जारी होने में विलंब के कारण गतिविधियां प्रभावित हो जाती हैं।

मुंबई के एक मूर्तिकार नवजोत अल्ताफ ने ‘सिरहा’ शीर्षक अपनी कृति दान में दिया है। उन्होंने कहा, “बिनाले जैसे आयोजन में सहयोग करना मुझे अच्छा लगता है। मैं चाहता हूं कि आगामी वर्षो में भी इस तरह का आयोजन होता रहे।”

नेशनल

“दंगा फैलाने वालों को उल्टा लटकाएंगे,” कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

Published

on

Loading

इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दंगा भड़काने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे लोग शहर में रह नहीं पाएंगे। विजयवर्गीय ने अपने बयान में कहा कि “दंगा फैलाने वालों को उल्टा लटकाएंगे,” जिससे उन्होंने साफ संदेश दिया कि सरकार दंगा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। यह बयान उस समय आया जब विजयवर्गीय इंदौर के विजय नगर चौराहे पर श्री 108 सिद्ध चक्र महा मंडल विधान के आयोजन स्थल की व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

क्या है पूरा मामला ?

दीपावली पर पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नाराजगी जताई. तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा कि शांति भंग करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा. BJP के वरिष्ठ नेता विजयवर्गीय ने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर वे मेरे हाथ लग गए तो मैं उन्हें उल्टा लटका दूंगा और पूरे शहर में घुमाऊंगा. इस शहर में कोई अशांति नहीं फैला सकता.”
इंदौर-1 से विधायक ने दावा किया, “इस मामले में प्रशासन बहुत सक्रियता से काम कर रहा है, लेकिन अगर ऐसा लगता है कि हमें भी इसमें शामिल होने की जरूरत है, तो हम पीछे नहीं हटेंगे. हम इस शहर के लिए कुछ भी कर सकते हैं.”

 

Continue Reading

Trending