खेल-कूद
मप्र के खेल अलंकरण समारोह में खिलाड़ियों का सम्मान
भोपाल| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार रात आयोजित खेल अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2015 की उत्कृष्ट खेल प्रतिभाओं को एकलव्य, विक्रम और विश्वामित्र पुरस्कार प्रदान किए। राजधानी के तात्याटोपे नगर स्टेडियम मंे आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राज्य में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। थोडी सी सुविधाएं मिलने पर प्रदेश के खिलाड़ी आसमान छू सकते हैं। उन्होंने खिलाडियों से सुविधाओं की चिंता न कर सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देने के लिए कहा। साथ ही उन्हें राज्य सरकार की ओर से हर सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने प्रतिष्ठित एकलव्य पुरस्कार, विक्रम और विश्वामित्र पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने गत वर्ष के विक्रम पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को शासकीय नौकरी का नियुक्ति पत्र भी सौंपा। चौहान ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों की उपलब्धियों से यह विश्वास और पक्का हो गया है कि आगामी ओलम्पिक में भी हमारा नाम होगा।
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि पिछले पांच-छह साल में ही राज्य ने देश को 24 अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं। उन्होंने कहा कि 2016 रियो ओलम्पिक की भारतीय महिला हाकी टीम में मध्य प्रदेश की महिला हाकी अकादमी की छह बालिकाओं का चयन हुआ है।
इस मौके पर विशेष तौर पर मौजूद बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद ने कहा कि मध्य प्रदेश खेलों को बढ़ावा देने वाले इक्का-दुक्का राज्यों में है। खेलों की दुनिया में अब अन्य राज्यों के लोग भी मध्य प्रदेश की सराहना करते हैं। उन्होंने खेलों को प्रोत्साहन देने के मामले में मध्य प्रदेश को उदाहरण बताया।
इस समारोह में एकलव्य पुरस्कार से कीर्ति केवट (कयाकिंग-केनोइंग), अरुं धती शर्मा (सॉफ्ट टेनिस), मनीष बारस्कर, (वुशू), प्रियांशु पांडे (शूटिंग), शुभम उपाध्याय (तैराकी), प्रणय खरे (घुड़सवारी), विशाल ठाकुर (सेलिंग), सुषमा सरयाम (कुश्ती), अनिल रजक (ताइक्वांडो), सरिता तोमर (बॉक्सिंग), मो. आवेश खान (क्रिकेट), पूजा पारेख (सॉफ्टबाल), नेहा और करिश्मा यादव को संयुक्त रूप से (हॉकी) और कृतिका चौहान (रोल बॉल) को सम्मानित किया गया।
इसी तरह विक्रम अवार्ड से अंजलि वशिष्ठ (कयाकिंग-केनोइंग), वर्षा वर्मन (शूटिंग), रिया डेविड (सॉफ्ट टेनिस), अजय यादव (कराटे), अंकित रैकवार (वूशु), रोहित इमोलिया (तैराकी), सविता पारेख (सॉफ्टबाल), अमी कमानी (स्नूकर) और गौरव मुछाल (बैडमिंटन) को सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त विश्वामित्र पुरस्कार से सुनील केवट (कयाकिंग-केनोइंग), मोहन शाक्य (रोइंग) और सचिन कस्तूरे (सॉफ्टबॉल) को सम्मानित किया गया। वहीं चिंतामण कश्यप को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार तथा हर्ष यादव को मलखंभ खेलों के लिए स्व. प्रभाष जोशी स्मृति पुरस्कार दिया गया।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख