Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जलवायु परिवर्तन पर चिंता जताने वालों ने दिया विनाश का सामान : शिवराज

Published

on

Loading

भोपाल| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए गैस हादसे की 31वीं बरसी पर गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमेरिका सहित अन्य विकसित देशों का नाम लिए बगैर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि आज जो देश पेरिस में जलवायु परिवर्तन पर चिंता जता रहे है, वास्तव में यही देश तो दुनिया को विनाश का सामान दे रहे है। भोपाल गैस हादसे की गुरुवार को 31वीं बरसी है। इस हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने बरकतउल्ला भवन की सेंटल लाइब्रेरी में सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई। इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भोपाल हादसे की याद कर रूह कांप जाती है। यह विचार करना होगा कि विकास कैसा हो, इसके लिए जरूरी है कि विकास और पर्यावरण में संतुलन बनाया जाए, ताकि विकास विनाश न बने।

उन्होंने आगे कहा कि आज जलवायु परिवर्तन एक बड़ा विषय बन गया है। गर्मी में ओले और बारिश हो रही है। पेरिस में जलवायु परिवर्तन पर चर्चा हो रही है, मगर जो देश चिंता जता रहे हैं, उन्होंने ही तो दुनिया को विनाश का सामान दिया है।

चौहान ने कहा कि विकास करते वक्त यह संकल्प लेना होगा कि अब कोई और शहर भोपाल न बने। यह एक ऐसा हादसा है, जिसने लाखों परिवारों को मुसीबत में डाल दिया है, हजारों लोग मौत की नींद सो गए।

सर्वधर्म प्रार्थना सभा में विभिन्न धर्मगुरुओं ने धर्म का पाठ किया और मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए इस हादसे के प्रभावितों के सुखमय जीवन की कामना की गई। दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गैस राहत मंत्री नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री बाबूलाल गौर सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

ज्ञात हो कि दो-तीन दिसंबर 1984 की रात को यूनियन कार्बाइड संयत्र से गैस रिसी थी। इस हादसे में एक रात में तीन हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे। मौतों का यह सिलसिला अब भी जारी है। मृतकों की याद में तीन दिसंबर को श्रद्धांजलि सभा, प्रार्थना सभा और गैस पीड़ितों का प्रदर्शन वर्षों से होता आ रहा है और गुरुवार को भी यही सब कुछ हो रहा है।

वहीं भोपाल गैस पीड़ितों के लिए काम करने वाले संगठन अपने-अपने तरह से रैली व जुलूस निकालकर अपने गुस्से का इजहार कर मृतकों को श्रृद्धाजलि दे रहे हैं। भोपाल ग्रुप ऑफ इंफॉर्मेशन और एक्शन के सतीनाथ षड्ंगी ने बताया है कि भेापाल टॉकीज से रैली शुरू होकर यूनियन कार्बाइड संयंत्र पर खत्म होगी। भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन द्वारा भी प्रदर्शन किया जाएगा। इसी तरह भोपाल गैस पीड़ित सहयोग संघर्ष संगठन की संयोजक साधना कार्णिक ने बताया है कि उनका संगठन यूनियन कार्बाइड संयंत्र के सामने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया है।

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending