उत्तराखंड
तरुण विजय के हमलावरों की गिरफ्तारी में देरी पर राज्यपाल नाराज
राज्यपाल और सीएम ने जाना सांसद का हाल
देहरादून। दलितों के लिए प्रतिबंधित शिलगुर देवता मंदिर में दलितों संग प्रवेश के दौरान घायल राज्यसभा सांसद तरुण विजय का राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने मैक्स हास्पिटल में हाल जाना। देर रात राज्यसभा सांसद तरूण विजय को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने फिलहाल तरूण विजय की हालत खतरे से बाहर बताई है। सीएम हरीश रावत ने तरूण विजय का उपचार कर रहे चिकित्सकों से भी बातचीत कर उपचार की बाबत जानकारी ली। सीएम ने कहा कि यदि तरूण विजय को उपचार के लिए राज्य से बाहर किसी हायर सेंटर भेजा जाता है तो उसके लिए भी हेलीकॉप्टर सेवा तैयार रखी गई है।
उधर सांसद के साथ मारपीट करने वालों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। राज्यपाल केके पॉल ने इस पर आश्चर्य जताते हुए कहा है कि अभी तक अरोपियों की गिरफ्तारी न होना चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है दोषियों की गिरफ्तारी के साथ साथ दलितों की सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम राज्य सरकार करेगी। गौरतलब है कि शुक्रवार को त्यूणी क्षेत्र में दलितों को मंदिर में प्रवेश कराने को लेकर विवाद में तरुण विजय के साथ मारपीट की गई थी। मारपीट में तरुण विजय के सिर में चोटें आई थी।
चकराता तहसील के पोखरी गांव में एक मंदिर में दलितों को प्रवेश कराने के दौरान विवाद हुआ था। इसी दौरान सांसद तरुण विजय के साथ अभद्रता और मारपीट हुई। सांसद की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई थी। सीएम हरीश रावत ने कहा है कि इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम ने गढ़वाल कमिश्नर को जांच के आदेश दिए हैं। उधर डीजीपी एमए गणपति ने कहा है कि जिस इलाके में यह घटना हुई है वह क्षेत्र पुलिस की बजाय राजस्व पुलिस के तहत आता है, लेकिन फिर भी दोषियों को पकड़ने के लिए जो भी संभव है, किया जाएगा।
उत्तराखंड
केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का किया धन्यवाद
देहरादून: केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत से साबित हो गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर जनता का विश्वास बढ़ता जा रहा है। ब्रांड मोदी के साथ साथ ब्रांड धामी तेजी से लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं। इस उपचुनाव में विरोधियों ने मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ कुप्रचार करके निगेटिव नेरेटिव क्रिएट किया और पूरे चुनाव को धाम बनाम धामी बना दिया। कांग्रेस के शीर्ष नेता और तमाम विरोधी एकजुट होकर मुख्यमंत्री पर हमलावर रहे। बावजूद इसके धामी सरकार की उपलब्धियों और चुनावी कौशल से विपक्ष के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए। धामी के कामकाज पर जनता ने दिल खोलकर मुहर लगाई।
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवल नाम भर नहीं है, बल्कि एक ब्रांड हैं। मोदी के हर क्रियाकलाप का प्रभाव जनता के बड़े हिस्से को प्रभावित करता है इसलिए पिछले दो दशकों से वह देश के सबसे भरोसेमंद ब्रांड बने हुए हैं। ब्रांड मोदी की बदौलत केन्द्र ही नहीं राज्यों में भी भाजपा चुनाव जीतती चली आ रही है। उनके साथ ही राज्यों में भी भजपा के कुछ नेता हैं जो एक ब्रांड के रूप में अपनी पार्टी के लिए फयादेमंद साबित हो रहे हैं। तेजी से उभर रहे ऐसे नेताओं में से एक हैं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। सादगी, सरल स्वभाव, संवेदनशीलता और सख्त निर्णय लेने की क्षमता, ये वो तमाम गुण हैं जिनकी बदौलत पुष्कर सिंह धामी लोकप्रिय बनते जा रहे हैं। धामी ने उत्तराखण्ड में अपने कम समय के कार्यकाल में कई बड़े और कड़े फैसले लिए, जिससे देशभर में उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ। खासकर यूसीसी, नकलरोधी कानून, लैंड जिहाद, दंगारोधी कानून, महिला आरक्षण आदि निर्णयों से वह देश में नजीर पेश की चुके हैं। उनकी लोकप्रियता का दायरा उत्तराखण्ड तक ही सीमित नहीं है वह पूरे देश में उनकी छवि एक ‘डायनेमिक लीडर’ की बन चुकी है।
-
लाइफ स्टाइल19 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
नेशनल3 days ago
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
प्रयागराज महाकुंभ में प्रवाहित होगी कला, संस्कृति और अध्यात्म की त्रिवेणी