Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

उत्तराखंड: भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

Published

on

उत्तराखंड में भारी बारिश, कई जगहों पर बादल फटा, 24 घंटो में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Loading

उत्तराखंड में भारी बारिश, कई जगहों पर बादल फटा, 24 घंटो में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Landslide by heavy rain

भारी बारिश और कई जगहों पर बादल फटने से तबाही

देहरादून। उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आगले 24 घंटों में भी भारी बारिश के चलते दिक्कतें पैदा हो सकती हैं। जगह-जगह बादल फटने से सैकड़ों हैक्टेअर खेत मलबे में दब गये तो कई पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके साथ ही जगह-जगह सड़कों पर मलबा आ गया तथा कई पैदल मार्ग पूरी तरह से बह गये हैं। अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

अगले 24 घंटो में भारी बारिश का अलर्ट जारी

उत्तराखंड में बीती रोज से ही कई इलाकों में भारी बारिश जारी है। मैदानी इलाकों में बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। पिथौरागढ़ जिले में लगातार बारिश से कई मोटर मार्ग बाधित हो गये। वहीं नैनीताल में बीते रोज बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा गैरसैंण में भी अतिवृष्टि से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार अभी आगामी 24 घंटे सूबे के कई जिलों में भारी बारिश दिक्कतें पैदा कर सकती है।

देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में भारी वर्षा हो रही है। इसे देखते हुए शासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को एडवाइजरी जारी कर जरूरी एहतियात बरतने की हिदायत दी है। पिथौरागढ़ में रातभर हुई भारी बारिश से सड़क मार्ग पर मलबा आने से वाहनों की आवाजाही रुक गयी है।

वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। बारिश होने से जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर के भगत सिंह चैक, चन्द्राचार्य चैक, चंडी घाट, रेवले स्टेशन, बस अड्डा, आर्यनगर, ज्वालापुर, कनखल आदि क्षेत्रों में जलभराव से राहगीरों व वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अतिरिक्त राज्य के अन्य जिलों से कहीं-कहीं मूसलाधार तो कहीं रुक-रुककर बारिश होने के समाचार प्राप्त हो रहे हैं।

उत्तराखंड

केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का किया धन्यवाद

Published

on

Loading

देहरादून: केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत से साबित हो गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर जनता का विश्वास बढ़ता जा रहा है। ब्रांड मोदी के साथ साथ ब्रांड धामी तेजी से लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं। इस उपचुनाव में विरोधियों ने मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ कुप्रचार करके निगेटिव नेरेटिव क्रिएट किया और पूरे चुनाव को धाम बनाम धामी बना दिया। कांग्रेस के शीर्ष नेता और तमाम विरोधी एकजुट होकर मुख्यमंत्री पर हमलावर रहे। बावजूद इसके धामी सरकार की उपलब्धियों और चुनावी कौशल से विपक्ष के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए। धामी के कामकाज पर जनता ने दिल खोलकर मुहर लगाई।

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवल नाम भर नहीं है, बल्कि एक ब्रांड हैं। मोदी के हर क्रियाकलाप का प्रभाव जनता के बड़े हिस्से को प्रभावित करता है इसलिए पिछले दो दशकों से वह देश के सबसे भरोसेमंद ब्रांड बने हुए हैं। ब्रांड मोदी की बदौलत केन्द्र ही नहीं राज्यों में भी भाजपा चुनाव जीतती चली आ रही है। उनके साथ ही राज्यों में भी भजपा के कुछ नेता हैं जो एक ब्रांड के रूप में अपनी पार्टी के लिए फयादेमंद साबित हो रहे हैं। तेजी से उभर रहे ऐसे नेताओं में से एक हैं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। सादगी, सरल स्वभाव, संवेदनशीलता और सख्त निर्णय लेने की क्षमता, ये वो तमाम गुण हैं जिनकी बदौलत पुष्कर सिंह धामी लोकप्रिय बनते जा रहे हैं। धामी ने उत्तराखण्ड में अपने कम समय के कार्यकाल में कई बड़े और कड़े फैसले लिए, जिससे देशभर में उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ। खासकर यूसीसी, नकलरोधी कानून, लैंड जिहाद, दंगारोधी कानून, महिला आरक्षण आदि निर्णयों से वह देश में नजीर पेश की चुके हैं। उनकी लोकप्रियता का दायरा उत्तराखण्ड तक ही सीमित नहीं है वह पूरे देश में उनकी छवि एक ‘डायनेमिक लीडर’ की बन चुकी है।

 

Continue Reading

Trending