Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

रीवा में बहे 5 सैलानियों की तलाश जारी

Published

on

रीवा में बहे 5 सैलानियों की तलाश जारी

Loading

रीवा में बहे 5 सैलानियों की तलाश जारीरीवा| मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पूर्वा फॉल में बहे पांच सैलानियों की खोज जारी है। पानी का बहाव तेज होने के कारण अब तक उनका पता नहीं चल पाया है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है। ज्ञात हो कि सेमरिया थाना क्षेत्र में पड़ने वाली टमस नदी पर सैलानी पिकनिक मनाने गए थे। तभी बकिया बांध से छोड़े गए पानी से टमस नदी में बहुत पानी आ गया और पांच सैलानी बहते हुए पूर्वा फॉल से नीचे गिर गए थे। तभी से पांचों लापता हैं। उनकी खोज की जा रही है, पर पानी का प्रवाह तेज होने के कारण राहत व बचाव कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व (एसडीएम) धर्मेद्र मिश्रा ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सेमरिया के पूर्वा फॉल में बहे पांच सैलानियों की खोज के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उनका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है, क्योंकि पानी का बहाव बहुत तेज है।

मुख्यमंत्री चौहान ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने रीवा के प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर आवश्यक कदम उठाने को कहा है।

प्रादेशिक

विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में अब से कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। अब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे।

80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन

अरविंद केजरीवाल की सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं। सरकार 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।

कितने रुपये की पेशन मिलती है?

अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं।

Continue Reading

Trending