Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : सपा के 21 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा

Published

on

शिवपाल सिंह यादव

Loading

शिवपाल सिंह यादवलखनऊ | उत्तर प्रदेश में शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी (सपा) का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार एक साथ कई प्रत्याशियों के टिकट बदल दिए और कई विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। सपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रभारी शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को पार्टी के 21 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। इनमें से सात नए प्रत्याशी हैं जबकि 14 विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी बदले गए हैं।

कवयित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या के मामले में आजीवन कारावास भुगत रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी को सपा ने महाराजगंज की नौतनवां सीट से प्रत्याशी बनाया है। पार्टी ने एनआरएचएम घोटाले में फंसे मुकेश श्रीवास्तव को बहराइच के पयागपुर से टिकट दिया है। जयशंकर सिंह को बहराइच के नानपारा, संजय यादव को सोनभद्र के ओबरा, बुलंदशहर के डिबाई से हरीश लोधी, हरदोई के गोपामऊ (सुरक्षित) से राजेश्वरी, हरदोई के सांडी से ऊषा वर्मा, सहारनपुर के नकुड़ से मोहम्मद इरशाद व अंबेडकरनगर के जलालपुर से सुभाष राय को प्रत्याशी बनाया है।

सपा ने सरधना से उम्मीदवार अतुल प्रधान की जगह अब मैनपाल सिंह उर्फ पिंटू राणा को प्रत्याशी बनाया है। सहारनपुर के रामपुर मनिहार (सुरक्षित) से विमला राकेश की जगह जसवीर वाल्मीकि, शामली के थाना भवन से किशनपाल कश्यप की जगह शेर सिंह राणा को टिकट दिया गया है।

मुजफ्फरनगर के मीरापुर से मोहम्मद इलियास की जगह अब शाहनवाज राणा तथा मेरठ कैंट से सरदार परविंदर सिंह की जगह आरती अग्रवाल अब नई प्रत्याशी होंगी। मेरठ शहर से रफीक अंसारी के स्थान पर अब अय्यूब अंसारी तथा बिजनौर के नजीराबाद से अबरार आलम अंसारी की जगह तस्लीम अहमद को प्रत्याशी बनाया गया है।

बुलंदशहर के खुर्जा (सुरक्षित) से सुनीता चौहान का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह रविंद्र वाल्मीकि प्रत्याशी होंगे जबकि हाथरस से राम नारायण काके की जगह मूलचंद जाटव अब सपा से चुनाव लड़ेंगे।

आगरा के फतेहपुर सीकरी से राजकुमार चाहर की जगह श्रीनिवास शर्मा तथा आगरा के ही खैरागढ़ से विनोद कुमार सिकरवार की जगह रानी पक्षालिका सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। वह पूर्व मंत्री महेंद्र अरिदमन सिंह की पत्नी हैं। रायबरेली की जगदीशपुर सीट से विजय कुमार पासी की जगह अजीत प्रसाद को टिकट दिया गया है। अजीत प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद के पुत्र हैं।

जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 वापसी के प्रस्ताव पर हंगामा

Published

on

Loading

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 वापसी के प्रस्ताव पर हंगामा जारी है। इस दौरान जमकर बवाल हुआ। कुछ सदन के सदस्यों के बीच हाथापाई तक हुई। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में इंजीनियर रशीद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाए। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई। जिसके बाद हंगामा शुरू हुआ। इस दौरान बीजेपी के कुछ विधायकों को धक्के देकर बाहर भी निकाला गया। विशेष दर्जे संबंधी प्रस्ताव को लेकर हंगामे के बाद जम्मू कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित की गई।

बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने कहा,

“जम्मू कश्मीर के अंदर जो नई सरकार बनी है, कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) जिन्होंने मिलकर यहां सरकार बनाई है, सरकार बनाते ही उन्होंने देशद्रोही एजेंडे पर काम करना शुरू किया है। दोनों पार्टियां जिस प्रकार विवादास्पद एक प्रस्ताव को चोरी-छिपे विधानसभा में पेश किया और तुरंत बिना किसी चर्चा के पास करके विधानसभा की कार्यवाही समाप्त की। ये दिखाता है कि कांग्रेस और NC की सरकार जम्मू-कश्मीर के अंदर पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाने की साजिश कर रही है। ये आतंकवादियों और अलगाववादियों के एजेंडे पर काम रहे हैं। जब देश के संसद में 5 अगस्त 2019 को बहुमत के साथ उस धारा को समाप्त कर दिया गया तो आज इन्होंने भारत माता की पीठ पर खंजर घोंपने की साजिश की है। बीजेपी किसी सूरत देशद्रोही एजेंडे को लागू नहीं होने देगी।”

Continue Reading

Trending