Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मंत्री पवन पाण्डेय समाजवादी पार्टी से बर्खास्त

Published

on

Loading

पवन पाण्डेय, सत्ताडरूढ़ समाजवादी पार्टी की कलह, आशू मलिक को थप्प।ड़ मारने का आरोप, शिवपाल सिंह यादव

pawan pandey minister up

एमएलसी आशू मलिक को थप्‍पड़ मारने का है आरोप

लखनऊ। प्रदेश की सत्‍तारूढ़ समाजवादी पार्टी की कलह अब सरकार और संगठन के बीच अंर्तद्वंद को सामने ला रही है। इसका ताजा उदाहरण है प्रदेश की वन राज्‍य मंत्री पवन पाण्‍डेय का सपा से छह वर्षों के लिए निष्‍कासन। दिलचस्‍प बात यह है कि पवन पाण्‍डेय अभी मंत्रिमंडल से बर्खास्‍त नहीं किए गए हैं।

मंत्रिमंडल से बाहर करने का सीएम से किया आग्रहः शिवपाल

दिन-प्रतिदिन घटते नाटकीय घटनाक्रमों के बीच आज सपा के प्रदेश अध्‍यक्ष व मंत्रिमंडल से बर्खास्‍त किए गए वरिष्‍ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने वन राज्‍यमंत्री पवन पांडेय को पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्‍‍‍कासित कर दिया।

एक प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए शिवपाल ने कहा कि अनुशासनहीन, भ्रष्‍टाचारी व जमीन पर कब्‍जा करने वालों की समाजवादी पार्टी में कोई जगह नहीं है। पाण्‍डेय पर सपा एमएलसी आशू मलिक को पिछले दिनों थप्‍पड़ मारने का आरोप है।

एक सवाल के जवाब में शिवपाल ने कहा कि मैने मुख्‍यमंत्री जी से आग्रह किया है कि पाण्‍डेय को मंत्रिमंडल से बर्खास्‍त कर दें। मंत्रिमंडल में अपने वापसी के बारे में पूछे जाने पर शिवपाल ने कहा कि मैनें सबकुछ नेताजी (मुलायम सिंह यादव) पर छोड़ दिया है वो जो कहेंगे वही करूंगा मैं पूरी तरह से उनके साथ हूं।

प्रादेशिक

महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।

बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

मौके से फरार हुआ ड्राइवर

चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Continue Reading

Trending