Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

उप्र के विकास के लिए अगले 2 वर्ष अहम : अखिलेश

Published

on

Loading

लखनऊ| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वर्ष 2014 के अंतिम दिन कहा कि सरकार के लिए आने वाले दो वर्ष काफी अहम होने वाले हैं क्योंकि सरकार ने जो योजनाएं पिछले ढाई वर्षो में शुरू की है उसे सही अंजाम तक पहुंचाना है। मुख्यमंत्री ने हालांकि यह स्वीकार किया कि योजनाओं का प्रचार जिस तरीके से होना चाहिए वैसा नहीं हो पा रहा है। अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ में पांच कॉलीदास मार्ग स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बातें कही। इस मौके पर उन्होंने मीडिया और राज्य के लोगों को नए वर्ष की शुभकामनाएं भी दी। बकौल अखिलेश, “योजनाओं को शुरू करने की दिशा में वर्ष 2014 काफी महत्वपूर्ण रहा। सरकार ने कई योजनाओं की शुरूआत की है। अब असली चुनौती इन योजनाओं को अगले 2 वर्ष में पूरा करना है।”

अखिलेश ने कहा कि अगले दो वर्ष खुद उनके लिए भी काफी अहम होंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आते-आते केंद्र सरकार के भी लगभग 2 वर्ष पूरे हो जाएंगे और राज्य सरकार भी कार्यकाल के अंतिम चरण में होंगे। बकौल अखिलेश, “चुनाव में यह जनता ही तय करेगी कि उसे समाजवादियों के विकास का खाका पसंद है या किसी और का। समाजवादियों की सरकार ने पिछले दो वर्षो में जिस तरह का काम किया है उससे जनता के बीच एक सकारात्मक संदेश गया है।” उन्होंने कहा कि नया वर्ष पूरे राज्य को खुशहाली के रास्ते पर ले जाएगा और इसके लिए सरकार कड़ी मेहनत करेगी। इससे पूर्व उन्होंने आमिर खान स्टारर फिल्म ‘पीके’ को उप्र में टैक्स फ्री करने का आदेश दिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने फिल्म का विरोध करने वालों से अपील की है कि वह इस फिल्म को एक बार जरूर देखें फिर अपनी राय दें। फिल्म के माध्यम से समाज को एक सकारात्क संदेश दिया गया है।

ज्ञात हो कि फिल्म ‘पीके’ पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। फिल्म का उप्र के कई हिस्सों में कड़ा विरोध हो रहा है। ‘पीके’ फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात पर अखिलेश ने कहा कि इस फिल्म पर हो रहे विवादों को वह काफी दिनों से सुन और देख रहे थे। इस दौरान उन्हें फुर्सत नहीं मिली कि वे फिल्म देख सकें। मंगलवार की रात 10 बजे उन्हें मौका मिला तो उन्होंने फिल्म देखी। इसके बाद उन्हें लगा कि इसे टैक्स फ्री होना चाहिए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें। मुख्यमंत्री ने कहा, “जो लोग पीके फिल्म को लेकर हंगामा कर रहे हैं, उन्हें इसे जरूर देखना चाहिए। फिल्म देखने के बाद लोग इसका विरोध करना छोड़ देंगे और टैक्स फ्री करने के पक्ष में आ जाएंगे।”

उन्होंने कहा कि खास तौर पर ऐसे लोग जो फिल्म के खिलाफ आंदोलन में कर रहे और इसे नहीं देख पाए उन्हें देखने के लिए इसे टैक्स फ्री किया गया है। उल्लेखनीय है कि निर्देशक राज कुमार हिरानी और आमिर खान की इस फिल्म को लेकर खासा बवाल मचा हुआ है। कई हिंदू संगठन इसे धार्मिक भावना से खिलवाड़ बताकर फिल्म का प्रदर्शन बंद कराना चाहते हैं। ऐसा करने में वे कई शहरों में सफल भी रहे हैं।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending