Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

नव वर्ष पर मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना

Published

on

Loading

भोपाल| मध्य प्रदेश में नववर्ष का उत्साह और उमंग के साथ स्वागत किया गया, वहीं उज्जैन के महाकाल मंदिर सहित अन्य देवालयों में विशेष पूजा अर्चना का दौर जारी है। राज्य के प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन सहित विभिन्न स्थानों पर देर रात तक नए साल के स्वागत में मौज मस्ती का दौर चला, लोगों ने जमकर नाच गाना किया और आतिशबाजी की गई। वहीं नए साल के पहले दिन गुरुवार को सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया।

उज्जैन के महाकाल मंदिर में सुबह तीन बजे भस्मारती हुई, बाबा महाकाल का इस मौके पर विशेष श्रृंगार किया गया और यहां देश के विभिन्न स्थानों से पहुंचे श्रद्घालुओं ने आगामी वर्ष के सुख समृद्घि से परिपूर्ण होने की कामना की। मंदिर के पुजारी आशीष ने बताया कि बाबा महाकाल के दरबार में आए श्रद्घालु पूजा-अर्चना कर अपने उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे है। यहां गुरुवार को विशेष श्रृंगार किया गया।

इसी तरह इंदौर के खजराना मंदिर, ग्वालियर के खेडापति हनुमान, ओरछा के राम राजा मंदिर, मैहर के शारदा मंदिर में पहुंचे श्रद्घालुओं ने अपने आराध्य की पूजा अर्चना कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रादेशिक

विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में अब से कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। अब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे।

80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन

अरविंद केजरीवाल की सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं। सरकार 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।

कितने रुपये की पेशन मिलती है?

अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं।

Continue Reading

Trending