खेल-कूद
सिडनी में हार की हैट्रिक से बचना चाहेगा भारत
सिडनी| भारतीय क्रिकेट टीम अपने नए कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में सिडनी क्रिकेट मैदान पर हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी। इस मैदान पर भारत 2008 और 2012 में अपने पिछले दो मुकाबले गंवा चुका है। भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें छह जनवरी से एक बार पिर यहां आमने-सामने होंगी। यह दोनों टीमें के बीच 11वां मुकाबला होगा। इनमें से पांच में आस्ट्रेलिया को जीत मिली है जबकि एक में भारत जीता है। चार मुकाबले बराबरी पर छूटे हैं।
मेजबान टीम ने 2012 में भारत को इस मैदान पर एक पारी और 68 रनों हराया था। यह वही मैच था, जिसमें माइकल क्लार्क ने 329 रनों की शानदार पारी खेली थी। उससे पहले 2 जनवरी 2008 में आस्ट्रेलिया ने भारत पर 122 रनों से जीत हासिल की थी।पहली पारी में सचिन तेंदुलकर (154) और वीवीएस लक्ष्मण (109) की शानदार पारियों की मदद से 532 रन बनाने के बाद भी भारतीय टीम हार गई थी। भारतीय टीम 333 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 210 रनों पर सिमट गई थी।
सिडनी में आज की भारतीय टीम के चार खिलाड़ी ही खेले हैं। कप्तान कोहली, इशांत शर्मा, उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन 2012 में इस मैदान पर हुए टेस्ट में टीम का हिस्सा थे। 2008 में सिर्फ इशांत ही टीम का हिस्सा थे।भारत ने इस मैदान पर एकमात्र जीत 1978 में दर्ज की थी। प्रसन्ना, बेदी और चंद्रशेखर की स्पिन तिकड़ी ने आस्ट्रेलिया को एक पारी और दो रनों से हार पर मजबूर किया था। उसके बाद से भारतीय टीम इस मैदान पर जीत का स्वाद नहीं चख सकी है।
यह मैदान भारतीय बल्लेबाजों को खूब रास आता है। यहां भारतीय बल्लेबाजों के नाम साझेदारियों के दो रिकार्ड दर्ज हैं। भारतीय बल्लेबाजों ने यहां दूसरे और चौथे विकेट की साझेदारी का रिकार्ड बनाया है।दूसरे विकेट के लिए 1986 में सुनील गावस्कर और मोहिंदर अमरनाथ ने 224 रन जोड़े थे। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण ने 2004 में चौथे विकेट के लिए 353 रन जोड़े थे।
आस्ट्रेलिया के डब्ल्यू ब्रैडश्ले और सी. हिल के नाम भी इस विकेट के लिए 224 रनों का रिकार्ड है। गावस्कर (172) और अमरनाथ (138) ने जनवरी 1986 में 191 रनों के कुल योग पर के. श्रीकांत (116) का विकेट गिरने के बाद भारतीय स्कोर को 415 रनों तक पहुंचाया था। भारत ने उस मैच में चार विकेट पर 600 (घोषित) रन बनाए थे।इसके बाद शिवलाल यादव (99-5) और रवि शास्त्री (101-4) की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया की पहली पारी 396 रनों पर समेट दी थी। आस्ट्रेलिया को फॉलोऑन खेलना पड़ा था। वह मैच बराबरी पर छूटा था।
इसके बाद दो जनवरी 2004 को शुरू हुए चौथे टेस्ट में सचिन (241) और लक्ष्मण (178) ने 194 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद भारतीय पारी को 547 रनों तक पहुंचाया था। सचिन ने इस मैच में अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर खड़ा किया था। भारत ने सात विकेट पर 705 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।इस मैदान पर सचिन ने पांच मैचों की नौ पारियों में चार बार नाबाद रहते हुए 157.00 के औसत से 785 रन बनाए हैं। सचिन के नाम तीन शतक और दो अर्धशतक हैं। वह इस मैदान पर भारत के झंडाबरदार हैं। लक्ष्मण ने भी इस मैदान पर तीन शतक लगाए हैं।
ऑफ़बीट
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।
2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।
आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।
इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा