मुख्य समाचार
राहुल-अखिलेश आगरा में आज दिखाएंगे दम, रोड शो व जनसभा का करेंगे नेतृत्व
लखनऊ। कांग्रेस-समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को आगरा में संयुक्त रोड शो और जनसभा करेंगे।
कांग्रेस महामंत्री एवं प्रवक्ता द्विजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि रोड शो अपराह्न 3.30 बजे दयाल बाग कॉलेज से शुरू होकर भगवान क्रॉसिंग-सूर सदन क्रॉसिंग होते हुए वजीरपुर-हरि पर्वत क्रॉसिंग से चिपिटोला होते हुए बिजलीघर चौराहा पर समाप्त होगा।
बता दें कि अखिलेश और राहुल इससे पहले सूबे की राजधानी लखनऊ में साझा रोड शो कर चुके हैं। अखिलेश-राहुल का रोड शो उसी गाड़ी में होगा, जिसमें लखनऊ में हुआ था। दरअसल यह गाड़ी काफी ऊंची है और एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें राहुल गांधी बिजली के तारों से बचने के लिए नीचे झुके हुए हैं जबकि अखिलेश काफी सरलता से खड़े नजर आ रहे हैं। जिस पर लोगों ने तंज कसते हुए कहा था कि अखिलेश को मालूम है कि इन तारों में बिजली नहीं है क्योंकि काम बोलता है।
राजबब्बर 3 को हाथरस व 4 को हापुड़ में
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर शुक्रवार को हाथरस से अलीगढ़ तक और चार फरवरी को हापुड़ और गाजियाबाद में रोड शो और जनसभाएं करेंगे। कांग्रेस महामंत्री एवं प्रवक्ता द्विजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजबब्बर तीन फरवरी को सुबह 11 बजे विधानसभा क्षेत्र एवं जिला हाथरस के सरस्वती इंटर कॉलेज से अलीगढ़ रोड तक कांग्रेस-सपा गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित रोड शो कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
उन्होंने कहा, “इसके साथ ही इसी दिन बब्बर 12 बजे भगत सिंह पार्क सासनी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। अपराह्न 1.30 बजे विधानसभा क्षेत्र कोल जनपद अलीगढ़ के धर्मपुर कोर्टयार्ड से जीवनगढ़ तक आयोजित रोड शो कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।”
त्रिपाठी ने बताया कि इसके बाद राजबब्बर अपराह्न 2.30 बजे जीवनगढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे और यहां से जमालपुर तक रोड शो कार्यक्रम में शामिल होंगे। विधानसभा क्षेत्र बरौली जनपद अलीगढ़ में पटवारी नगला से गवाना तक आयोजित रोड शो एवं स्वागत कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक