Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बर्सिलोना एफसी छोड़ सकते हैं मेसी

Published

on

Loading

बार्सिलोना| स्पेन के अग्रणी क्लब बार्सिलोना एफसी के लिए खेलने वाले अर्जेटीनी स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल में फीफा विश्व कप को छोड़कर वह हर सफलता हासिल की है, जिसकी कोई फुटबाल खिलाड़ी कल्पना कर सकता है। लेकिन बीते सत्र में वह अपने क्लब के लिए कोई कमाल नहीं कर सके और कोच लुइस एनरीक से उनके बिगड़ते संबंधों ने मेसी के आगामी ग्रीष्मकालीन स्थानांतरण सत्र में क्लब छोड़ने की संभावनाओं का बाजार गर्म कर दिया है।
इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह भी उठने लगा है कि किस क्लब की इतनी क्षमता है जो इस दिग्गज खिलाड़ी को खरीदने की क्षमता रखता है या यूरोपीय फुटबाल संघ (यूईएफए) की फाइनेंसियल फेयर प्ले नियम के अंदर उनकी रिकॉर्ड राशि अदा कर सकता है।
समाचार चैनल बीबीसी ने एक वित्त विशेषज्ञ के हवाले से कहा है कि स्पेन के ही एक अन्य क्लब और बार्सिलोना के धुर प्रतिद्वंद्वी रियल मेड्रिड और इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड मेसी के साथ करार करने का दावा कर सकते हैं।
गौरतलब है कि सीआईईएस फुटबाल ऑब्जर्वेटरी (जनवरी, 2015) के अनुसार, 22 करोड़ यूरो की अनुमानित कीमत के साथ मेसी यूरोप में सर्वाधिक महंगे खिलाड़ी हैं। दूसरे स्थान पर 13.3 करोड़ यूरो के साथ रियल के लिए खेलने वाले पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। बीबीसी ने शेफील्ड हलम विश्वविद्यालय के रॉब विल्सन के हवाले से कहा, “राजस्व इकट्ठा करने और रिजर्व नकद राशि के आधार पर सिर्फ रियल और युनाइटेड ही मेसी की कीमत अदा कर सकते हैं।”
बार्सिलोना के साथ मेसी का करार 2019 तक के लिए है और मेसी यदि बीच में किसी क्लब में स्थानांतरित होते हैं तो बार्सिलोना किसी भी हालत में मेसी की कमतर कीमत स्वीकार नहीं करेगा।

विल्सन ने कहा, “जब तक मेसी क्लब छोड़ने के लिए आतुर न हों तब बार्सिलोना ऐसा करने के लिए क्यों राजी होगा?”
रियल की तरफ से 2000 में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना के लुइस फिगो से करार करने की विवादित वाकया दोहराने के हालांकि कोई संकेत नहीं मिले हैं। लेकिन मेसी के स्थानांतरण को लेकर बाजार गर्म हैं और यह अटकलें बार्सिलोना में मेसी को लेकर पिछले एक-दो महीने से उठे विवादों के कारण हैं।
मेसी को रियल सोसीदाद के खिलाफ मैच की शुरुआत करने नहीं उतारा गया, जिसमें बार्सिलोना को हार मिली। इसके बाद मेसी ने इंस्टाग्राम पर इंग्लिश प्रीमियर क्लब चेल्सी को फॉलो करना शुरू कर दिया। फिर उसके बाद एनरीक का मेसी को लेकर और मेसी का एनरीक को लेकर बयान आया।

खेल-कूद

महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को शनिवार को हाई प्रोफाइल फाइट में यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों हार मिली। टाइसन 19 साल बाद दिग्गज और प्रोफेशनल बॉक्सर मुकाबला खेलते उतरे थे। वहीं 27 साल के जेक पॉल यूट्यूबर और इन्फलूएंसर हैं जो अब पेशेवर मुक्केबाज बन गए हैं।

टाइसन और पॉल के बीच यह फाइट 8 राउंड तक चला था। टाइसन ने पहला राउंड 10-9 से अपने नाम किया। दूसरे राउंड में वह 10-9 से जीते। तीसरा राउंड पॉल ने 10-9 से अपने नाम किया। चौथे राउंड के स्कोर बराबरी पर था। इसके बाद सभी राउंड पॉल ने अपने नाम किए। मैच जीतने के बाद पॉल ने टाइसन के सामने झुक कर उनका सम्मान भी किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइसन को यह फाइट खेलने के लिए 20 मिलियन डॉलर (एक अरब 68 करोड़ रुपए) दिए गए हैं। यानी मैच हारने के बावजूद भी टाइसन को लगभग एक अरब रुपए मिलेंगे।

माइक टाइसन ने अपनी पारंपरिक गाने और ड्रेस के साथ ली एंट्री

उन्होंने अपनी एंट्री फिल कोलिन्स के “इन द एयर टुनाइट” गाने के साथ की। इसके बाद टायसन अपनी पारंपरिक काली पोंचो पहने हुए आए। वे बैकग्राउंड में “वी डोंट गिव ए एफ.” गाना बजाते हुए रिंग में पहुंचे। मैच की शुरुआत रेफरी मार्क कैलो-ओय द्वारा पारंपरिक घोषणाओं के साथ हुई। पॉल ने ब्लू कॉर्नर से शुरुआत की और टायसन ने रेड कॉर्नर से। इस मुकाबले को जज के एकतरफ फैसले के कारण जेक पॉल ने जीत लिया। पॉल ने टायसन पर जीत दर्ज की, क्योंकि जजों ने मुकाबले में उनके पक्ष में 80-72, 79-73, 79-73 अंक दिए।

 

Continue Reading

Trending