प्रादेशिक
उप्र : हर्ष फायरिंग में नाई की मौत, 2 घायल
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के तंबौर थाना क्षेत्र के गोडियनपुरवा में तिलक समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में तीन लोग घायल हुए, जिसमें एक की इलाज के लिए जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर दो लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात राम मनोहर निवासी ग्राम गोडियनपुरवा थाना तंबौर के यहां तिलक समारोह था। समारोह के दौरान गांव के ही रहने वाले रंजीत वर्मा ने 315 बोर के तमंचे से व लड़की पक्ष के ग्राम भरथा निवासी सोने लाल के साढू ने 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में लड़की पक्ष के नाई (32), गोपालपुरवा निवासी भागीराम व भरथा निवासी कल्लू गोली लगने से घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां नाई की मौत हो गई।
इस संबंध में मृतक की पत्नी शकीला ने सोमवार सुबह तंबौर थाने में ओमप्रकाश व रंजीत वर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
प्रादेशिक
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का एक दिन में दो बार हेलीकॉप्टर किया गया चेक, हुए नाराज
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे एक दिन में दो बार हेलीकॉप्टर चेकिंग से खासे खफा हो गए। मंगलवार को वह चुनावी रैली के लिए सोलापुर में थे, जहां चुनाव आयोग के अधिकारियों ने एक दिन में दो बार उनके हेलीकॉप्टर की तलाशी ले ली। इस बात से नाराज होकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘पीएम मोदी भी तो सोलापुर में थे, उनके हेलीकॉप्टर को तो चेक नहीं किया गया।’ उन्होंने कहा कि उड़ीसा में जब पीएम के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई थी तो एक शख्स को सस्पेंड कर दिया गया था।
दरअसल, चुनाव आयोग के ऑफिसर ने उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की जांच की थी, जिसके बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भड़क गए थे। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यवतमाल जिले के वानी हेलीपैड पर उद्धव ठाकरे के बैग की जांच करने की मांग की थी। इसके बाद उद्धव नाराज हो गए और उन्होंने कर्मचारियों से सवाल करते हुए वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया था।
जांच अधिकारी पर भड़के उद्धव ठाकरे
वीडियो में वह जांच अधिकारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। उद्धव सीधे तरीके से जांच कराने से मना नहीं किया, लेकिन उन्होंने अधिकारी से कहा कि इससे पहले कितने नेताओं के बैग चेक किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी को पीएम मोदी और अमित शाह का बैग भी चेक करना होगा और इसका वीडियो भी शेयर करना होगा।
-
फैशन9 hours ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट12 hours ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल7 hours ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
मनोरंजन2 days ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
ट्रिपल मर्डर से दहला बिजनौर, पति-पत्नी और बेटे की बेरहमी से हत्या
-
नेशनल1 day ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका
-
ऑटोमोबाइल1 day ago
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
-
खेल-कूद3 days ago
फिल साल्ट ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, बन गया नया क्रिकेट इतिहास