Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

इंडियन एअरफोर्स में पुरुषों की तरह महिला एनसीसी कैडटों की भी विशेष भर्ती

Published

on

इंडियन एअरफोर्स, एअरफोर्स, एनसीसी, महिला एनसीसी, 'सी' सर्टिफिकेट धारक, एसएसबी

Loading

नई दिल्ली। इंडियन एअरफोर्स ने अहम कदम उठाते हुए एनसीसी की एयर विंग से जुड़ीं ‘सी’ सर्टिफिकेट धारक महिला कैडटों के लिए विशेष भर्ती का ऐलान किया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। तीनों सेवाओं में भर्ती कंबाइन्ड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) परीक्षा के जरिये होती है।

परीक्षा तीन स्तरीय होती है, जिसमें लिखित परीक्षा के साथ-साथ साक्षात्कार और चिकित्सा जांच भी शामिल है। साक्षात्कार का आयोजन कर्मचारी चयन बोर्ड (एसएसबी) करता है। लेकिन एनसीसी की एयर विंग से ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त महिला कैडट सीधे साक्षात्कार के लिए एसएसबी में आवेदन दे सकती हैं। उन्हें लिखित परीक्षा से छूट हासिल होगी।

इंडियन एअरफोर्स, एअरफोर्स, एनसीसी, महिला एनसीसी, 'सी' सर्टिफिकेट धारक, एसएसबी

आप भी पढ़ें– मोदी के कान में मुलायम ने क्या कहा था, जानिए अखिलेश की जुबानी

अब तक यह विकल्प केवल एनसीसी के पुरुष कैडटों के लिए ही था। वायु सेना के एक अधिकारी ने कहा, “आईएएफ ने हमेशा एनसीसी छात्रों को इस संगठन से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया है।

इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए एनसीसी विशेष प्रवेश योजना शुरू की गई है, जिसके तहत एयर विंग में ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त एनसीसी कैडेटों को लिखित परीक्षा से छूट दी गई है और उन्हें एसएसबी से सीधे साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।” अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 20 मई से शुरू होगी, जो 15 जून तक चलेगी।

अधिकारी ने कहा, “गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एनसीसी विशेष प्रवेश योजना पहली बार एयर विंग में ‘सी’ सर्टिफिकेट धारक एनसीसी की महिला कैडटों के लिए भी शुरू की गई है। इससे एनसीसी एयर विंग की महिला कैडटों को भी उनके पुरुष समकक्षों के समान ही वायु सेना में आवेदन करने का समान अवसर मिलेगा।”

 

ऑफ़बीट

आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।

2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।

आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।

इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।

 

Continue Reading

Trending