खेल-कूद
विश्व कप क्वालीफायर : स्वीडन, पुर्तगाल ने हासिल की जीत
मेड्रिड, 10 जून (आईएएनएस)| यूरोपीय विश्व कप क्वालीफायर के छठे दौर में जहां एक ओर स्वीडन ने फ्रांस को हराया, वहीं स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार प्रदर्शन के दम पर पुर्तगाल ने लातविया को मात देकर जीत हासिल की। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार रात स्कोंटो स्टाडियोंस मैदान पर खेले गए मैच में पुर्तगाल ने लातविया को 3-0 और फ्रेंड्स एरीना स्टेडियम में खेले गए मैच में स्वीडन ने फ्रांस को 2-1 से मात दी।
ओलिवर गिरोड ने 37वें मिनट में गोल कर फ्रांस का खाता खोला। इसके बाद 43वें मिनट में जिमी दुरमाज ने स्वीडन के लिए गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर किया।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच बढ़त के लिए काफी संघर्ष हुआ। हालांकि, 93वें मिनट ओला तोइवोनेन ने गोल कर जीत स्वीडन के खाते में डाल दी।
इसके अलावा, छठे दौर में खेले गए दूसरे मैच में पहले हाफ की शुरुआत के बाद 41वें मिनट में रोनाल्डो ने गोल कर पुर्तगाल का खाता खोला।
इसके बाद, दूसरे हाफ में 63वें मिनट में रोनाल्डो ने एक और गोल कर पुर्तगाल को 2-0 से बढ़त दिलाई।
एड्रिएन सिल्वा ने 67वें मिनट में तीसरा गोल कर पुर्तगाल को लातविया पर 3-0 से जीत दिलाई।
खेल-कूद
आईपीएल 2025 : ऑक्शन की तारीख का एलान, 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
सऊदी अरब । आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है. बीसीसीआई ने एलान करते हुए बताया कि मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा. इस बार का मेगा ऑक्शन बहुत दिलचस्प होगा, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे. केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय खिलाड़ियों की ऑक्शन में बोली लगेगी.
1500 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
ऑक्शन के लिए कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया. इन खिलाड़ियों में सिर्फ 204 की बोली लगेगी क्योंकि सभी 10 टीमों के पास मिलाकर कुल 204 ही स्लॉट्स ही खाली हैं. एक टीम ज्यादा से ज्यादा स्कॉड में 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है.BCCI ने बताया कि 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने IPL 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराया है। इसमें 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। वहीं, लिस्ट में एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। दूसरी तरफ टेस्ट फॉर्मेट पर दिलीप वेंगसरकर की ओर से बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को बदलने की मांग की।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म21 hours ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल