Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

विलियमसन, टेलर पर अधिक निर्भर था न्यूजीलैंड : बॉन्ड

Published

on

Loading

दुबई, 11 जून (आईएएनएस)| पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने रविवार को कहा है कि न्यूजीलैंड की टीम अपने कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर पर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में काफी हद तक निर्भर थी।

बॉन्ड ने कहा है कि इसी कारण किवी टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में चौथे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट की शुरुआत आस्ट्रेलिया के खिलाफ सकारात्मक तरीके से की थी। हालांकि यह मैच बारिश की वजह से धुल गया था लेकिन किवी टीम ने पूरी तरह से इस मैच में आस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया था।

बॉन्ड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट पर अपने कॉलम में लिखा है, मेरा मानना है कि न्यूजीलैंड की टीम ने ठीक खेल खेला। लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी और आगे जाने के लिहाज से यह चिंता की बात है। केन विलियमसन और रॉस टेलर के अलावा कोई और बल्लेबाज लगातार रन नहीं बना सका। जब आप एक-दो बल्लेबाजों पर निर्भर होते हैं तो यह अच्छा नहीं होता है।

बॉन्ड ने लिखा है, टीम के मध्यक्रम में निल ब्रूम, जिम्मी नीशम और कोरी एंडरसन के अलावा भी बाकी बल्लेबाजों ने अच्छी प्रदर्शन नहीं किया जिसके कारण टीम में परेशानी हुई।

उन्होंने कहा, विलियमसन ने बताया है कि वह कितने अच्छे बल्लेबाज हैं। वहीं टेलर ने अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन आप दो खिलाड़ियों पर ही निर्भर नहीं रह सकते। मैच मध्य और आखिरी के ओवरों में जीते और हारे जाते हैं। जब आपको मध्य क्रम की जरूरत होती है तो वह नहीं चलता।

बॉन्ड ने बांग्लादेश के सेमीफाइनल में पहुंचने की तारीफ की है।

वह लिखते हैं, बांग्लादेश को श्रेय जाता है, इसमे कोई शक नहीं है। पिछले चार पांच वर्षो में बांग्लादेश के हाराना बेहद मुश्किल हो गया है। टीम ने कोच चंडिका हाथरुसिंघा के मार्गदर्शन में यह कमाल किया है। यह टीम लगातार सुधार कर रही है।

वह लिखते हैं, 33 रनों पर चार विकेट लेने के बाद जिस तरह से उन्होंने मैच का अंत किया वह शानदार था।

बॉन्ड ने अपने लेख में लिखा है, बांग्लादेश में काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। उनका सेमीफाइनल में खेलना अच्छा लगता है। खासकर इस बात को जानने के बाद कि वह अब घर और बाहर दोनों जगह जीतना जानती है।

Continue Reading

खेल-कूद

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज

Published

on

Loading

पर्थ। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में बड़ा उथलपुथल हुआ है और भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पछाड़ा है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विककेट झटके थे। जिसका फायदा अब उन्हें रैंकिंग में हुआ है।

बुमराह को दो स्थान का फायदा हुआ है वे तीन नंबर से उठकर 883 की रेटिंग अंक के साथ सीधा टॉप पर पहुंच गए हैं। बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में दूसरी बार पहले स्थान पर पहुंचे हैं। रबाडा 872 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 860 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर्थ टेस्ट में नहीं खेले थे। बावजूद इसके उन्हें के स्थान का फायदा हुआ है। अश्विन 807 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस मैच में सिर्फ तीन विकेट लेने के बाद शीर्ष पांच से बाहर हो गए हैं। नाथन लियोन भी एक स्थान गिरकर आठवें नंबर पर आ गए हैं। उनके 782 रेटिंग अंक हैं।

भारतीय ऑलराउंडर रवीद्र जडेजा को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे 794 की रेटिंग अंक के साथ सातवे स्थान पर हैं। वहीं श्रीलंका के तेज गेंदबाज प्रभाथ जयसूर्या दो स्थान के फायदे के बाद 801 रेटिंग अंक के साथ पांचवे नंबर पर हैं।

Continue Reading

Trending