Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

जीएसटी का असर : एप्पल ने भारत में घटाईं आईफोन, आईपैड की कीमतें

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएएनएस)| देशभर में शनिवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने के साथ ही दुनिया की शीर्ष स्मार्टफोन निर्माता एप्पल ने भारतीय बाजार के लिए अपने आईफोन, आईपैड, मैकबुक और डिजिटल वॉच की कीमतें घटा दीं। एप्पल आईफोन-7 (32 जीबी) की कीमत 60,000 रुपये से घटाकर 56,200 रुपये कर दी गई है, जबकि 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 70,000 रुपये से घटाकर 65,200 रुपये और 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 80,000 रुपये से घटाकर 74,400 रुपये कर दी गई है।

वहीं आईफोन-7 प्लस (32 जीबी) को अब 72,000 रुपये की जगह 67,300 रुपये में खरीदा जा सकता है।

बेंगलुरू में असेंबल होने वाले एप्पल आईफोन एसई (32 जीबी) की कीमत 27,200 रुपये से घटाकर 26,000 रुपये कर दिया गया है। अब तक 50,000 रुपये में मिलने वाला आईफोन-6एस अब 46,900 रुपये में उपलब्ध है।

एप्पल के मोबाइल फोन की इन घटी कीमतों में जीएसटी के तहत मोबाइल फोन पर लगाए गए 10 फीसदी सीमा शुल्क को शामिल किया गया है।

नई दिल्ली स्थित बाजार अनुसंधान कंपनी ‘काउंटरपार्ट रिसर्च’ के वरिष्ठ विश्लेषक (मोबाइल डिवाइसेज एंड ईकोसिस्टम) तरुण पाठक ने आईएएनएस से कहा, मेरे खयाल से आगामी त्यौहारी सीजन से ठीक पहले यह एक अच्छा कदम है। हमारा मानना है कि एप्पल के लिए भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का सबसे सही तरीका अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों और उसके इच्छित मूल्य के बीच के अंतर को कम करना है।

तरुण ने कहा, इससे पहले जब उन्होंने अपने 4एस, 5एस और आईफोन-6 मॉडल्स की कीमतें कम थीं, तो उन्हें इसका लाभ मिला था। हमारा अनुमान है कि 2017 के आखिर तक एप्पल के आईफोन-6 और आईफोन एसई मॉडल्स नए ग्राहकों को सर्वाधिक आकर्षित करने वाले फोन होंगे।

Continue Reading

प्रादेशिक

एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन

Published

on

Loading

मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।

शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।

उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।

Continue Reading

Trending