Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

हिमाचल के कई हिस्सों में पहुंचा मॉनसून

Published

on

Loading

शिमला, 1 जुलाई (आईएएनएस)| दक्षिण पश्चिम मॉनसून ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश में दस्तक दे दी और कई इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यम दर्जे की बारिश हुई है। मौसम विज्ञान विभाग ने एक बयान में कहा, मॉनसून किन्नौर, लाहौल और स्पीति, कुल्लू और मंडी जिलों में तथा सिरमौर, शिमला, कांगड़ा तथा चंबा जिलों के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है।

बयान में कहा गया है कि मॉनसून तीन-चार दिनों के भीतर पूरे राज्य में पहुंच सकता है।

सामान्य तौर पर राज्य में मॉनसून 27 जून तक पहुंच जाता है।

राज्य की राजधानी शिमला में 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, और यहां का अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग ने कहा कि राज्य में एक जून से अबतक 128 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो इस अवधि के दौरान सामान्य बारिश से 21 प्रतिशत अधिक है।

बिलासपुर, चंबा, मनाली और हमीरपुर को छोड़कर बाकी सभी जिलों में अतिरिक्त बारिश हुई है।

चूंकि हिमाचल प्रदेश में कृषि लोगों का मुख्य पेशा है, और यहां की श्रमशक्ति के 69 प्रतिशत हिस्से को प्रत्यक्ष रोजगार मुहैया कराता है, लिहाजा अच्छी बारिश राज्य के लिए अच्छी मानी जाती है।

Continue Reading

नेशनल

सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा में हगामे के बीच बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने प्रश्नकाल के दौरान सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट का मुद्दा उठाया। अरुण गोविल के सवाल का जवाब में देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में कहा कि सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए सरकार के प्रयासों के लिए मौजूदा कानूनों को मजबूत करने की आवश्यकता है। हमारे देश की संस्कृति और उन देशों की संस्कृति के बीच बहुत अंतर है जहां पर ओटीटी पर अश्लील कंटेंट आते है।

केंद्रीय मंत्री ने आम सहमति बनाने का किया अनुरोध

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मैं चाहूंगा कि स्थायी समिति इस मुद्दे को उठाए। मौजूदा कानून को मजबूत करने की जरूरत है और मैं इस पर आम सहमति का अनुरोध करता हूं। मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री भी चलाई जाती है।

नई नीति का मसौदा तैयार कर रही है सरकार

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि पहले कोई चीज पब्लिश करने के लिए संपादकीय टीम होती थी। इसकी वजह से कोई अश्लील कंटेंट पब्लिश नहीं होता था। जो अब नहीं है। अश्विनी वैष्णव ने यह बयान उनके डिप्टी एल मुरुगन द्वारा यह पुष्टि किए जाने के एक महीने बाद आया है कि सरकार ओटीटी सामग्री को विनियमित करने के लिए एक नई नीति का मसौदा तैयार कर रही है।

Continue Reading

Trending