Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गैजेट्स

रिलायंस जियो फिर धमाकेदार एंट्री को तैयार

Published

on

रिलायंस जियो, 4G VoLTE स्मार्ट फोन, रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड, जियोफाई जियो, जीएसटी

Loading

लखनऊ। रिलायंस जियो अपनी अपार सफलता के बाद फिर से लोगों के बीच हलचल मचाने को तैयार है। जल्द ही रिलायंस जियो अपना 4G VoLTE फीचर वाला फोन लॉन्च कर सकता है जिसकी कीमत कंपनी 500 रुपये के आसपास रख सकती है। ब्रोक्रेज फर्म एचएसबीसी की ओर से जारी रिपोर्ट में यह कहा गया है।

21 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुयल जनरल मीटिंग (एजीएम) होने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है इस वार्षिक बैठक में कंपनी हैंडसेट से जुड़ी घोषणा कर सकती है। साथ ही रिलायंस जियो से जुड़े नए प्लानों के बारे में भी बताया जा  सकता है|रिलायंस जियो, 4G VoLTE स्मार्ट फोन, रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड, जियोफाई जियो, जीएसटीजियो का ऑफर 500 में मिलेगा 4G फोन

इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक एचएसबीसी के डायरेक्टर और टेलीकॉम विशेषज्ञ की ओर से कहा गया है कि रिलायंस जियो के हैंडसेट की कीमत 500 रुपये के आसपास हो सकती है। इससे  कंपनी 2G उपभोक्ताओं को सीधा 4G पर स्विच करने के लिए आकर्षित कर सकती है। एक अनुमान के मुताबिक कंपनी हर फोन पर 10 से 15 डॉलर यानी की लगभग 650 से 975 रुपये की सब्सिडी देगी।

रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड- Jio Fiber 

रिलायंस जियो ने अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस की टेस्टिंग पहले से ही शुरू कर दी है। ट्रायल के तौर पर इसे इस्‍तेमाल भी किया जा रहा है, लेकिन AGM में कंपनी इसे देश भर के शहरों के लिए लॉन्च कर सकती है। इस दौरान इसके टैरिफ और उपलब्धता का भी ऐलान संभव है। रिपोर्टों के मुताबिक शुरुआत में इसे ऑफर के तहत लोगों को 100Mbps की स्पीड के साथ 100GB डेटा भी दिया जा सकता है जो तीन महीने के लिए वैध होगा।

अन्य प्लानों के लॉन्च की उम्मीद

धन धना धन ऑफर के अलावा जियो के टैरिफ को लेकर अन्य प्लान भी हैं। 150 रुपये प्रति महीने से शुरू होने वाले प्लान से लेकर कंपनी 80 से 90 रुपये तक के सस्ते प्लान लॉन्च कर सकती है। धन धना धन ऑफर के तहत जियो फ्री वॉयस कालिंग के साथ अनलिमिटेड एसएमएस और जियो एप्स का फ्री एक्सेस दे रही है। इसी के साथ प्राइम यूजर्स को 309 और 509 रुपये के रिचार्ज पर क्रमश: 1 या 2GB डाटा प्रति दिन मिल रहा है।‘जियोफाई जियो जीएसटी’ स्टार्टर किट लॉन्‍च

रिलायंस जियो ने ‘जियोफाई जियो जीएसटी’ स्टार्टर किट लॉन्‍च की, जिससे व्यापारियों को जीएसटी फाइल करने की सेवा दी जाएगी। रिलायंस द्वारा इस स्टार्टर किट की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है। इसमें एक बिलिंग एप और कर की फाइलिंग के लिए जियो का जीएसटी सॉफ्टवेयर समाधान है। इसके साथ एक साल के लिए असीमित कॉल और 24 जीबी डेटा दिया गया है।

जियो बल्क आर्डर के लिए तैयार

जियो मार्किट में अपने 4G डिवाइस के साथ तहलका मचाने के लिए तैयार है| कंपनी 18 से 20 मिलियन ऑर्डर के लिए तैयार है। हैंडसेट निर्माता औसतन प्रति महीना 5 मिलियन फीचर फोन और 15 मिलियन स्मार्टफोन बेचते हैं। जिन लोगों को इसकी डिटेल्स के बारे में पता है उनके अनुसार जुलाई अंत या अगस्त की शुरआत में इस फोन की शिपमेंट शुरू की जा सकती है|

 

 

 

 

 

 

Success Story

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending