Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

हेल्दीफाइमी ने अमेजन के साथ प्रीमियम प्लान उतारा

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)| मोबाइल हेल्थ और फिटेनस एप्लिकेशन ‘हेल्दीफाइमी’ ने गुरुवार को अमेजन इंडिया के साथ अपने प्रमुख प्रीमियम प्लान को अमेजन डॉट इन पर लिस्ट करने के लिए एक एक्सक्लूसिव साझेदारी की घोषाणा की, जिसमें रिस्ट एन एक्टिविटी ट्रैकिंग डिवाइस के साथ दो समर्पित कोच शामिल हैं जो यूजर्स को उनकी दूरी, कैलोरीज और कदमों का हिसाब रखने में मदद करते हंै। कंपनी ने बयान में कहा कि अमेजन इंडिया की वेबसाइट के जरिये विशेष शुरुआती कीमतों पर हेल्दीफाइमी प्रीमियम प्लान्स खरीदे जा सकते हैं। एक्टिविटी ट्रैकर के साथ दो महीने का प्लान 2799 रुपये में उपलब्ध है। इनके अलावा अन्य प्लान तीन महीनों के लिए (3699 रुपये), 6 महीनों के लिए (5699 रुपये) और 12 महीनों (9499 रुपये) के लिए उपलब्ध हैं।

हेल्दीफाइमी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी तुषार वशिष्ठ ने कहा, हम अमेजन इंडिया के साथ इस ऑफर को बड़े ग्राहक आधार तक पहुंचाने के लिए बहुत उत्साहित हैं। भारतीय बाजार का हमारा विश्लेषण दिखाता है कि देश में आहार और फिटनेस को लेकर सजगता बढ़ रही है। हेल्दीफाइमी का दो महीने का बैलेंस प्लान एक डाइट कोच, एक फिटनेस कोच और रिस्ट एक्टीविटी ट्रैकर के साथ हमारे ग्राहकों के लिए पूरे स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक अनूठी पेशकश है।

अमेजन के महाप्रबंधक (भारत और कैटेगरी लीडरशिप कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स) जोनाथन बर्क्स ने कहा, हम ग्राहकों के लिए हमेशा नए तरह के उत्पाद लाने के प्रयास कर रहे हैं और हेल्दीफाइमी के साथ यह सहभागिता हमारे फिटनेस पोर्टफोलियो में एक शानदार जोड़ है। हम भारत के सबसे पसंदीदा इकोसिस्टम को अपने साथ एक्सक्लूसिवली सूचीबद्ध करके बेहद खुश हैं।

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending