Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी सीनेट की 3 भारवंशियों को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति को मंजूरी

Published

on

Loading

वाशिंगटन, 4 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा महत्वपूर्ण सरकारी पदों पर तीन भारतीय-अमेरिकी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। नील चटर्जी को गुरुवार को फेडरल इनर्जी रेगुलेटरी कमीशन (एफईआरसी) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया, जो राष्ट्रीय स्तर पर बिजली, प्राकृतिक गैस और तेल से संबंधित मामलों की देख-रेख करता है।

वहीं, कृष्णा आर. अर्स को पेरू का राजदूत नियुक्त किया गया है, जबकि विशाल अमीन को व्हाइट हाउस में बौद्धिक संपदा प्रवर्तन समन्वयक के पद पर नियुक्त किया गया है।

ऊर्जा नीति को नया आकार देने के लिए ट्रंप के कार्यक्रम में चटर्जी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जिनमें से ज्यादातर का पर्यावरणवादी और डेमोक्रेट सांसद विरोध कर रहे हैं।

ट्रंप द्वारा किसी नियामक में उच्चस्तर पर नियुक्त किए जाने वाले वह दूसरे भारतवंशी हैं। चटर्जी ने सीनेट के बहुमत के नेता मिच मैक्कोनेल के ऊर्जा नीति सलाहकार की प्रभावशाली भूमिका निभाई थी और ऊर्जा कानून को आकार देने में मदद की थी।

कृष्णा अर्स वरिष्ठ विदेश सेवा के एक कैरियर सदस्य हैं। वह फिलहाल मैड्रिड में अमेरिकी दूतावास के मामलों के प्रभारी हैं। अर्स ने जेम्स कोस्टोस के बाद पदभार संभाला है, जिन्हें राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नियुक्त किया था। कोस्टोस ने इस्तीफा दे दिया था।

विशाल अमीन वर्तमान में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की न्यायिक समिति के वरिष्ठ वकील के रूप में सेवा दे रहे हैं। आईपी प्रवर्तन का पद साल 2008 में सरकार द्वारा ऑनलाइन चोरी का मुकाबला करने के लिए बनाया गया था।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम

Published

on

Loading

नई दिल्ली । उत्तर कोरिया के मंसूबे बेहद ही खतरनाक हैं. उसने टारगेट पर सटीक निशाना लगाने के लिए डिजाइन किए गए विस्फोटक ड्रोन का टेस्ट किया है. तानाशाह किम जोंग उन ने इन हथियारों के बड़े पैमाने पर निर्माण में तेजी लाने को कहा है. टेस्ट ऐसे समय में किया है जब अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान निकटवर्ती अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में संयुक्त सैन्य अभ्यास में लगे हुए हैं. इसमें एडवांस लड़ाकू जेट विमान और एक अमेरिकी विमानवाहक पोत का यूज किया जा रहा है.

ड्रोन ने लक्ष्यों पर किया सटीक प्रहार

केसीएनए ने बताया कि ड्रोन ने विभिन्न मार्गों से उड़ान भरी और लक्ष्यों पर सटीक प्रहार किया। इसके चित्रों में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ड्रोन से बीएमडब्ल्यू सेडान और टैंकों के पुराने मॉडल को निशाना बनाया गया। किम ने हथियार विकसित करने की प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया और ‘‘जल्द से जल्द एक श्रृंखला उत्पादन प्रणाली बनाने और बड़े पैमाने पर उत्पादन करने’’ की आवश्यकता पर बल दिया। किम ने बताया कि कैसे ड्रोन आधुनिक युद्ध में महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं। केसीएनए ने किम के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि कई सैन्य गतिविधियों के लिए ड्रोन कम लागत पर बनाना आसान है।

टैंकों के पुराने मॉडल को किया गया टारगेट

सामने आई तस्वीरों से ऐसा लग रहा है कि ड्रोन से बीएमडब्ल्यू सेडान और टैंकों के पुराने मॉडल को टारगेट किया गया. किम हथियार विकसित करने की प्रक्रिया से खुश नजर आए. केसीएनए के अनुसार, किम ने कहा कि मिलिट्री एक्टिविटी के लिए ड्रोन कम लागत पर बनाना आसान है.

 

 

Continue Reading

Trending