Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दिल्ली : 4 कश्मीरी अलगाववादियों की एनआईए हिरासत बढ़ी

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)| अदालत ने शुक्रवार को चार कश्मीरी अलगाववादियों की एनआईए की हिरासत शुक्रवार को 10 दिनों के लिए बढ़ा दी। इन अलगाववादियों को पाकिस्तान से धन लेकर कश्मीर में पत्थरबाजी और आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने का आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बंद कमरे में सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश ओ.पी. सैनी ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को नईम खान, अल्ताफ अहमद शाह, राजा मेहराजुद्दीन कलवल व बशीर अहमद भट्ट उर्फ पीर सैफुल्ला से 14 अगस्त तक पूछताछ करने की इजाजत दे दी।

एनआईए की चार आरोपियों की हिरासत बढ़ाने की मांग की याचिका को अनुमति देते हुए अदालत ने इनके आरोपों की गंभीर प्रकृति का जिक्र किया और कहा कि एजेंसी द्वारा इनके खिलाफ विस्तृत जांच की जानी है।

इससे पहले विशेष लोक अभियोजक सिद्धार्थ लूथरा ने अदालत से कहा कि जुटाए गए साक्ष्यों से चार आरोपियों का सामना कराना है।

बचाव पक्ष के वकील रवि काजी व रजत कुमार ने एनआईए की याचिका का विरोध किया। उन्होंने कहा कि आरोपियों को मामले में गलत तरीके से फंसाया गया है और इन्होंने जांच में सहयोग किया है।

अफताब हिलाली शाह उर्फ शाहिद-उल-इस्लाम, अयाज अकबर खांडे व फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे को अदालत ने एक सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

एनआईए ने 24 जुलाई को सात प्रमुख कश्मीरी अलगाववादियों नईम खान, अल्ताफ अहमद शाह, पीर सैफुल्ला, राजा मेहराजुद्दीन कलवल, अफताब हिलाली शाह उर्फ शाहिद-उल-इस्लाम व अयाज अकबर खांडे को श्रीनगर से गिरफ्तार किया था, जबकि फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था।

अदालत ने 25 जुलाई को सभी सातों को 10 दिनों के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया था।

Continue Reading

नेशनल

दिल्ली के बंटी-बबली नागपुर से 16 लाख रुपये के 38 लैपटॉप लेकर फरार, नागपुर पुलिस के चढ़े हत्थे

Published

on

Loading

नागपुर। नागपुर पुलिस ने बंटी-बबली जोड़ी को गिरफ्तार किया है। ये कंप्यूटर वर्क की दुकान खोलने के बहाने लगभग 16 लाख रुपये के 38 लैपटॉप लेकर फरार हो गए। दिल्ली के रहवासी बंटी-बबली को नागपुर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया और नागपुर लेकर आई। आरोपी पवन कुमार और अनीता शर्मा के खिलाफ देश के कई राज्यों में मामले दर्ज हैं। यह दोनों मित्र है, जो कई वर्षों से ठगी में लिप्त हैं।

पहले लिए 18 पुराने लैपटॉप

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने नागपुर के बजाज नगर में किराए का मकान लिया। इसके बाद किराए पर दुकान लिया। इन लोगों ने एक बिजनेसमैन से पहले 18 पुराने लैपटॉप लिए और फिर 28 नए लैपटॉप ऑर्डर किए। उन्होंने व्यवसायी को तत्काल भुगतान का वादा किया और चले गए। तत्काल भुगतान का वादा करने के बाद भी आरोपियों ने रुपए नहीं दिए।

DCP लोहीत मतानी ने बताया कि,

लैपटॉप मिलने के बाद तुरंत ये लोग फरार हो गए। इन दोनों आरोपियों ने लैपटॉप के डीलर से कहा कि अगले दिन पैसे का भुगतान कर देंगे। लैपटॉप डीलर को दोनों ने बताया था कि यहां पर यह कंपनी चालू करने जा रहे हैं, इसके लिए नए लैपटॉप की जरूरत है। पुलिस ने अब तक सिर्फ 6 लैपटॉप जप्त किया है। इन लोगों ने अलग-अलग लोगों को लैपटॉप बेच दिए हैं। पुलिस अब उन जगहों पर जाकर बाकी लैपटॉप जप्त करेगी।

 

Continue Reading

Trending