मनोरंजन
गौतम मेनन के साथ काम कर सकते हैं संदीप किशन
चेन्नई, 8 अगस्त (आईएएनएस)| ‘मानगरम’ और ‘शामंताकमणि’ जैसी सफल फिल्में देने वाले अभिनेता संदीप किशन के जल्द ही फिल्मकार गौतम वासुदेव के साथ एक द्विभाषी फिल्म में काम करने की संभावना है।
संदीप फिलहाल गौतम की आगामी तमिल फिल्म ‘नारागसूरन’ की शूटिंग कर रहे हैं।
एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, संदीप और गौतम सर एक द्विभाषी तमिल-तेलुगू फिल्म में काम करने को लेकर बात कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे को लंबे अर्से से जानते हैं। यहां तक कि अभिनेता बनने से पहले संदीप ने थोड़े समय के लिए गौतम के सहयोगी के रूप में काम किया। जल्द ही इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा की जा सकती हैं।
सूत्र ने कहा, संदीप द्वारा विविधतापूर्ण किरदार चुनने को लेकर गौतम सर उनसे बेहद प्रभावित हैं। उन्हें ‘मानगरम’ में संदीप का काम काफी पसंद आया था। उन्होंने पहले भी साथ काम करने पर विचार किया था, लेकिन बात बन नहीं पाई।
कार्तिक नरेन निर्देशित ‘नारागसूरन’ केरल में फिल्माई जा रही है। फिल्म में अरविंद स्वामी, इंद्रजीत सुकुमारन और श्रिया सरन भी हैं।
प्रादेशिक
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को धमकी देने वाला शख्स बिहार के दानापुर से गिरफ्तार
दानापुर। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी की गिरफ्तारी बिहार के दानापुर से हुई है। भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को फोन करने वाले की पहचान भोजपुर जिले के कतिरा निवासी कुंदन कुमार सिंह के रूप में हुई। बुधवार को पुलिस ने कुंदन को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान कुंदन के मुंह से शराब की गंध आ रही थी, जिसके बाद पुलिस ने कुंदन को शराब मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
एसडीपीओ दानापुर भानु प्रताप सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, “अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने दानापुर थाना में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि एक अज्ञात कॉल के जरिए उनसे रंगदारी मांगी गई और धमकाया भी गया। इस शिकायत पर दानापुर थाना ने तुरंत एफआईआर दर्ज की, जो 13 नवंबर 2024 को की गई। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी की पहचान कुंदन कुमार सिंह के रूप में हुई। जो भोजपुर जिले के आरा का रहने वाला है।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि इस व्यक्ति पर पहले भी दो मामले दर्ज हैं। पहला मामला 2019 में खगौल थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ था, जिसमें आरोपी शराब पीकर जेल गया था। दूसरा मामला नवादा थाना क्षेत्र, भोजपुर में दर्ज हुआ था, जिसमें वह पहले भी जेल जा चुका था।”
-
फैशन3 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट3 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल3 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
पंजाब16 hours ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात