नेशनल
अकाल तख्त एक्सप्रेस में बम, दुजाना की मौत का बदला लेने की धमकी (
अमेठी, 10 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। कोलकाता से अमृतसर जा रही अकालतख्त एक्सप्रेस के शौचालय में बम मिलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया।
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में ट्रेन को रोककर जांच की गई और छह घंटे के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित रवाना किया गया। (21:43)
शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में ट्रेन को रोका गया। यात्रियों को ट्रेन से उतारने के बाद मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने बम को नष्ट कर दिया। इस घटना क्रम और सघन जांच के बाद ट्रेन को छह घंटे बाद रवाना किया गया। अधिकारियों का कहना कि निम्न गुणवत्ता विस्फोटक था। डीजीपी ने इस घटना के खुलासे के लिए एटीएस को निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक (रेलवे) सौमित्र यादव ने बताया कि कोलकाता से अमृतसर जा रही ट्रेन संख्या 12318 अप अकालतख्त एक्सप्रेस जब सुल्तानपुर से लखनऊ की ओर रवाना हुई तो बुधवार मध्यरात्रि 01:10 मिनट पर एसी कोच बी-3 के शौचालय में यात्री ने प्लास्टिक की थैली में रखे संदिग्ध विस्फोटक होने की सूचना ट्रेन के सुरक्षाकर्मियों को दी।
उन्होंने बताया, मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन को अकबरगंज रेलवे स्टेशन की लूप लाइन पर रोककर समस्त यात्रियों को सुरक्षित उतारा। इस बीच पहुंचे बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने बम को निष्क्रिय कर दिया। बम प्लास्टिक के डिब्बे में था, जिस पर चारों तरफ सुतली बंधी थी और ढक्कन के बीच में तार निकला हुआ था।
बीडीएस टीम के मुताबिक, प्रथमदृष्टया यह लो क्वालिटी विस्फोटक था। उन्होंने कहा कि हालांकि विस्फोटक की प्रकृति की सही जानकारी जांच के बाद ही पता चलेगी। बीडीएस टीम ने पाया कि बम में कोई टाइमर या डेटोनेटर पावर पैक नहीं था।
मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे बीके मौर्या ने बताया कि बरामद बम के साथ हाथ से लिख एक पर्चा पाया गया, जिसमें ‘दुजाना की शहादत का बदला अब हिंदुस्तान को चुकाना पड़ेगा, इंडियन मुजाहिदीन जिदांबाद’ लिखा हुआ था।
मौके पर मौर्या के अलावा पुलिस महानिरीक्षक रेलवे बिनोद कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। समस्त ट्रेन का बीडीएस टीम एवं डॉग स्क्वाड से निरीक्षण करने के उपरांत यात्रियों को वापस ट्रेन में बैठा कर सुबह 07:30 बजे रेलवे स्टेशन अकबरगंज से रवाना किया गया।
इस संबंध में जीआरपी चारबाग लखनऊ पर ट्रेन गार्ड की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं उप्र डीजीपी सुलखान सिंह ने घटना के खुलासे के लिए एटीएस को निर्देशित किया है।
नेशनल
दिल्ली के बंटी-बबली नागपुर से 16 लाख रुपये के 38 लैपटॉप लेकर फरार, नागपुर पुलिस के चढ़े हत्थे
नागपुर। नागपुर पुलिस ने बंटी-बबली जोड़ी को गिरफ्तार किया है। ये कंप्यूटर वर्क की दुकान खोलने के बहाने लगभग 16 लाख रुपये के 38 लैपटॉप लेकर फरार हो गए। दिल्ली के रहवासी बंटी-बबली को नागपुर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया और नागपुर लेकर आई। आरोपी पवन कुमार और अनीता शर्मा के खिलाफ देश के कई राज्यों में मामले दर्ज हैं। यह दोनों मित्र है, जो कई वर्षों से ठगी में लिप्त हैं।
पहले लिए 18 पुराने लैपटॉप
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने नागपुर के बजाज नगर में किराए का मकान लिया। इसके बाद किराए पर दुकान लिया। इन लोगों ने एक बिजनेसमैन से पहले 18 पुराने लैपटॉप लिए और फिर 28 नए लैपटॉप ऑर्डर किए। उन्होंने व्यवसायी को तत्काल भुगतान का वादा किया और चले गए। तत्काल भुगतान का वादा करने के बाद भी आरोपियों ने रुपए नहीं दिए।
DCP लोहीत मतानी ने बताया कि,
लैपटॉप मिलने के बाद तुरंत ये लोग फरार हो गए। इन दोनों आरोपियों ने लैपटॉप के डीलर से कहा कि अगले दिन पैसे का भुगतान कर देंगे। लैपटॉप डीलर को दोनों ने बताया था कि यहां पर यह कंपनी चालू करने जा रहे हैं, इसके लिए नए लैपटॉप की जरूरत है। पुलिस ने अब तक सिर्फ 6 लैपटॉप जप्त किया है। इन लोगों ने अलग-अलग लोगों को लैपटॉप बेच दिए हैं। पुलिस अब उन जगहों पर जाकर बाकी लैपटॉप जप्त करेगी।
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन
-
झारखण्ड2 days ago
झारखंड : मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली छोटू खरवार, आपसी लड़ाई में गई जान
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत ने जताई नाराजगी, कही ये बात
-
नेशनल2 days ago
सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव