Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

छग : ‘ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई 3 बच्चों की मौत’

Published

on

Loading

रायपुर, 21 अगस्त (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य सचिव सुब्रत साहू ने सोमवार को कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर में रविवार को तीन बच्चों की मौत ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद होने से नहीं, बल्कि बीमारी के कारण हुई है। अंबेडकर अस्पताल के सभागृह में पत्रकारवार्ता में सुब्रत साहू ने कहा, रेस्पेरेट्री फेल्योर (श्वसन-तंत्र ठप्प होना) के कारण बच्चों की नेचुरल डेथ हुई है। हां, इस मामले में ऑक्सीजन की सप्लाई कक्ष में जो लापरवाही सामने आई, उस को तत्काल संज्ञान में लेकर ड्यूटी के दौरान ऑक्सीजन प्लांट के कर्मचारी को शराब के नशे में धुत्त होने के कारण मौदहापारा थाना पुलिस को सौंपा गया है।

स्वास्थ्य सचिव ने बताया, ऑक्सीजन सप्लाई का लेवल कम होने के संकेत पर तत्काल ड्यूटी पर उपस्थित पीडियाट्रिक विभाग की डॉ. स्मिता परमार ऑक्सीजन सप्लाई कक्ष में गई थीं। उस दौरान कक्ष में कोई नहीं था। डॉक्टर ने स्वयं व्यवस्था को ठीक किया। इस लापरवाही की सूचना अस्पताल अधीक्षक विवेक चौधरी को दी गई।

उन्होंने कहा, डॉ. चौधरी ने तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच की। प्लांट में रवि चंद्रा (30) की ड्यूटी थी। रवि प्लांट में शराब के नशे में बेसुध पड़ा था, जिससे अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई का तकनीकी संचालन प्रभावित हुआ। इससे सप्लाई का प्रेशर कम होने लगा, जिसे दुरुस्त किया गया। रवि को उठाने की कोशिश की गई तो वह विवाद करने लगा।

सचिव ने कहा, इसके बाद मौदहापारा थाना पुलिस से संपर्क किया और थाने में आरोपी रवि के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 186 के तहत रवि को गिरफ्तार किया है। एक और लापरवाही सामने आई है कि प्लांट में हमेशा दो लोगों की ड्यूटी लगती है, लेकिन रविवार को केवल रवि ही ड्यूटी पर था, इसकी भी जांच की जाएगी।

किन बच्चों की हुई मौत :

रविवार की दोपहर बेबी ऑफ श्रद्धा की उपचार के दौरान मौत हुई थी। श्रद्धा के 15 अगस्त को जुड़वा बच्चे हुए थे-एक लड़का, दूसरी लड़की। एक बच्चे की मौत जन्म लेते ही हो गई थी और बच्ची को यहां भर्ती किया गया था। बच्ची का वजन 900 ग्राम था। उसका 27 सप्ताह में ही जन्म हो गया था। चिकित्सकों का कहना है कि ‘लो बर्थ वेट और रेस्पेरेट्री फेल्योर’ के कारण बच्ची की मौत हुई है।

इसी तरह दोपहर 1:20 बजे ही बेबी ऑफ पुष्पा की उपचार के दौरान मौत हुई थी। इसका जन्म 15 अगस्त को हुआ था। वजन 1.75 किलोग्राम था। इसके दिल में समस्या थी, रेस्पेरेट्री फेल्योर के कारण मौत हुई है।

वहीं बेबी ऑफ ममता की मौत 1:30 बजे हुई। जन्म 19 अगस्त को हुआ था। वजन 2.2 किलोग्राम था। इनके बच्चे की भी मौत रेस्पेरेट्री फेल्योर के कारण हुई है। तीनों बच्चों का पोस्टमार्टम भी करवाया जाएगा, ताकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद और भी प्रमाणिकता सामने आए।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि पूरे मामले की मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के आदेशानुसार जांच की जाएगी और जांच में लापरवाही या कोई दोषी पाया गया तो जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

नेशनल

सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा में हगामे के बीच बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने प्रश्नकाल के दौरान सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट का मुद्दा उठाया। अरुण गोविल के सवाल का जवाब में देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में कहा कि सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए सरकार के प्रयासों के लिए मौजूदा कानूनों को मजबूत करने की आवश्यकता है। हमारे देश की संस्कृति और उन देशों की संस्कृति के बीच बहुत अंतर है जहां पर ओटीटी पर अश्लील कंटेंट आते है।

केंद्रीय मंत्री ने आम सहमति बनाने का किया अनुरोध

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मैं चाहूंगा कि स्थायी समिति इस मुद्दे को उठाए। मौजूदा कानून को मजबूत करने की जरूरत है और मैं इस पर आम सहमति का अनुरोध करता हूं। मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री भी चलाई जाती है।

नई नीति का मसौदा तैयार कर रही है सरकार

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि पहले कोई चीज पब्लिश करने के लिए संपादकीय टीम होती थी। इसकी वजह से कोई अश्लील कंटेंट पब्लिश नहीं होता था। जो अब नहीं है। अश्विनी वैष्णव ने यह बयान उनके डिप्टी एल मुरुगन द्वारा यह पुष्टि किए जाने के एक महीने बाद आया है कि सरकार ओटीटी सामग्री को विनियमित करने के लिए एक नई नीति का मसौदा तैयार कर रही है।

Continue Reading

Trending