Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मप्र पंचायत चुनाव : पहले 5 घंटे में 40 फीसदी मतदान

Published

on

madhya-pradesh-voting-panchayat

Loading

भोपाल| मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के तहत गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान जारी है। शुरुआती पांच घटों में 40 प्रतिशत से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं।

राज्य में द्वितीय चरण में 43 जिले के 94 विकास खण्ड के 6,835 ग्राम पंचायतों में मतदान कराया जा रहा है। इसके लिए 20,130 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में 1,02,66,000 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय के अनुसार, मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो दोपहर तीन बजे तक जारी रहेगा। दोपहर 12 बजे तक 40 प्रतिशत मतदान हुआ है। सरपंच व पंच के लिए मतदान मतपत्र और जिला पंचायत व जनपद पंचायत सदस्य के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए हो रहा है।

द्वितीय चरण में जिला पंचायत सदस्य के 248, जनपद पंचायत सदस्य के 2015, सरपंच के 6717 और पंच के 1,07,848 पदों के लिए चुनाव होना था। इनमें से जिला पंचायत सदस्य के एक, जनपद पंचायत सदस्य के 28, सरपंच के 161 और पंच के 67 हजार 439 पद का निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इसलिए अब 247 जिला पंचायत और 1986 जनपद पंचायत सदस्य, 6525 सरपंच और 32, 684 पंच पद के लिए मतदान हो रहा है।

चुनाव के तय कार्यक्रम के अनुसार, सरपंच पद के मतों की गणना मतदान केन्द्र पर ही मतदान के तुरन्त बाद होगी। सरपंच एवं पंच के पदों के परिणाम की घोषणा नौ फरवरी को विकास खण्ड मुख्यालय पर की जाएगी। जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य के मतों की गणना आठ फरवरी को विकास खण्ड मुख्यालय पर होगी।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending