प्रादेशिक
मप्र पंचायत चुनाव : पहले 5 घंटे में 40 फीसदी मतदान
भोपाल| मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के तहत गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान जारी है। शुरुआती पांच घटों में 40 प्रतिशत से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं।
राज्य में द्वितीय चरण में 43 जिले के 94 विकास खण्ड के 6,835 ग्राम पंचायतों में मतदान कराया जा रहा है। इसके लिए 20,130 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में 1,02,66,000 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय के अनुसार, मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो दोपहर तीन बजे तक जारी रहेगा। दोपहर 12 बजे तक 40 प्रतिशत मतदान हुआ है। सरपंच व पंच के लिए मतदान मतपत्र और जिला पंचायत व जनपद पंचायत सदस्य के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए हो रहा है।
द्वितीय चरण में जिला पंचायत सदस्य के 248, जनपद पंचायत सदस्य के 2015, सरपंच के 6717 और पंच के 1,07,848 पदों के लिए चुनाव होना था। इनमें से जिला पंचायत सदस्य के एक, जनपद पंचायत सदस्य के 28, सरपंच के 161 और पंच के 67 हजार 439 पद का निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इसलिए अब 247 जिला पंचायत और 1986 जनपद पंचायत सदस्य, 6525 सरपंच और 32, 684 पंच पद के लिए मतदान हो रहा है।
चुनाव के तय कार्यक्रम के अनुसार, सरपंच पद के मतों की गणना मतदान केन्द्र पर ही मतदान के तुरन्त बाद होगी। सरपंच एवं पंच के पदों के परिणाम की घोषणा नौ फरवरी को विकास खण्ड मुख्यालय पर की जाएगी। जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य के मतों की गणना आठ फरवरी को विकास खण्ड मुख्यालय पर होगी।
उत्तर प्रदेश
आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।
विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
-
लाइफ स्टाइल15 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल21 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद21 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट21 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा