मनोरंजन
अपने नाम पर समर्पित अवार्ड से अनुपम खेर अभिभूत
मुंबई, 8 सितंबर (आईएएनएस)| अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि वह इस बात से बेहद खुश हैं कि पुणे अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव (पीआईएलएफ) ने उन्हें समर्पित एक पुरस्कार शुरू किया है। अभिनेता ने उम्मीद जताते हुए कहा, इस पुरस्कार से प्रतिभाशाली लेखकों को बढ़ावा मिलेगा, जिनकी आवाज शायद दबी रह जाती।
पीआईएलएफ ने ‘बेस्ट डेब्यू इंग्लिश नॉवेल’ के लिए अनुपम खेर पुरस्कार शुरू किया है। यह पुरस्कार प्रशस्तिपत्र और एक लाख नकद पुरस्कार के रूप में होगा।
अनुपम ने अपने बयान में कहा, हर कोई सपना देखता है..किसी को जल्दी ही सफलता मिल जाती है, जबकि अन्य लोगों को लंबा सफर तय करना पड़ता है। एक पुरस्कार शुरू करने के मेरे प्रयास का मकसद उन प्रतिभाशाली लेखकों को बढ़ावा देना है, जिनकी आवाजें शायद दबी रही जातीं।
अनुपम खेर पुरस्कार के पहले संस्करण में 2016 में प्रकाशित अंग्रेजी उपन्यासों की समीक्षा की जाएगी और फिर विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा। जूरी में शामिल विशेषज्ञों आर.राज राव, रवि सुब्रमण्यम और सलिल देसाई ने पुरस्कार के लिए प्राप्त मूल प्रविष्टियों को सूचीबद्ध किया है।
ढेर सारी प्रविष्टियों के बीच अनुपम और पीआईएलएफ समिति ने संयुक्त रूप से शीर्ष पांच प्रविष्टियों में तुषार ऋषि की ‘द पेशेंट पेशेंट’, तनुज सोलंकी की ‘निऑन नून’, कल्याणरमण दुर्गादास की ‘सॉन्ग ऑफ कावेरी’, सुधांशु बिसेन की ‘अ थाउजेंड टाइम्स ओवर’ और सुतपा बसु की ‘डैंगल’ को नामित किया है।
अनुपम यहां शुक्रवार को यशदा प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित एक सत्र में पुरस्कार भेंट करेंगे।
मनोरंजन
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
मुंबई। बिग बॉस सीजन 18 के बीते एपिसोड में ईशा और कशिश कपूर के बीच भयंकर बहसबाजी देखने को मिली थी। दोनों एकदम खिसियानी बिल्लियों की तरह लड़ती नजर आई थीं। वहीं, आज 5 नवंबर के एपिसोड में नॉमिनेशन हुआ। टाइम गॉड विवियन डीसेना 8 घरवालों को नॉमिनेट किया, जिसके बाद रजत दलाल का पारा एकदम सातवें आसमान पर पहुंच गया। घर में हाथापाई भी हुई, और तो और टास्क भी देखने को मिला।
चार लोग हुए नॉमिनेट
विवियन ने रजत दलाल को पहले नॉमिनेट किया। दूसरा चाहत पांडे को और फिर श्रुतिका को नॉमिनेट किया। इस दौरान चाहत ने कहा कि वह विवियन का इसी शो में घमंड तोड़ेंगे। इसके बाद वह सारा को नॉमिनेट करते हैं। करणवीर मेहरा का भी वह नाम लेते हैं। अरफीन खान को भी वह नॉमिनेट करते हैं। तजिंदर बग्गा के बाद चुम दरांग का नाम लेते हैं। लेकिन एक ट्विस्ट आता है, जब बिग बॉस कहते हैं कि इनमें से चार सदस्य बच सकते हैं अगर सुरक्षित घरवाले चाहें तो। ऐसे में चाहत, सारा, अरफीन और तजिंदर नॉमिनेट हो जाते हैं और बाकी बच जाते हैं।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म20 hours ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल