बिजनेस
अमेरिकी डेटा चोरी : कंपनी के खिलाफ 70 अरब डॉलर का मुकदमा
वाशिंगटन, 9 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी आबादी का लगभग आधा हिस्सा क्रेडिट रिपोर्टिग एजेंसी इक्वि फैक्स में साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गया। एक डेमोक्रेटिक सीनेटर ने मामले की जांच की मांग की है, जबकि कंपनी के खिलाफ 70 अरब डॉलर की क्षतिपूर्ति के लिए एक मुकदमा दायर किया गया है। न्यूयॉर्क पोस्ट द्वारा शुक्रवार देर रात जारी रपट के अनुसार, विस्कॉन्सिन से सीनेटर टेमी बाल्डविन ने सीनेट की कॉमर्स कमेटी से अनुरोध किया है कि वे इक्वि फैक्स हैक पर सुनवाई करे, जिसने अमेरिका के 14.30 करोड़ नागरिकों के संवेदनशील व्यक्तिगत डेटा का खुलासा किया है।
इक्वि फैक्स ने इससे पहले एक बयान में कहा कि हैकरों ने मई के मध्य से लेकर जुलाई तक कंपनी की वेबसाइट के इस्तेमाल में एक गड़बड़ी का फायदा उठाया और उसके जरिए ग्राहकों के नाम, सामाजिक सुरक्षा नंबर, जन्म तिथि, पता और ड्राइविंग लाइसेंस संख्या तक पहुंच बना ली।
इस सेंध में करीब करीब दो लाख नौ हजार उपभोक्ताओं की क्रेडिट कार्ड संख्या और लगभग एक लाख 82 हजार उपभोक्ताओं की निजी पहचान से जुड़ी जानकारी के साथ कुछ विवादित दस्तावेज भी शामिल हैं।
बाल्डविन ने समिति को लिखा है, हाल ही में देश की सबसे बड़ी उपभोक्ता ऋण रिपोटिर्ंग एजेंसी इक्वि फैक्स में आंकड़ों को लीक करने के मामले में मैं आज आपको लाखों अमेरिकियों के जीवन को प्रभावित करने वाले एक मुद्दे पर सुनवाई करने का आग्रह करने के लिए लिख रहा हूं।
अमेरिकी वित्तीय सेवा समिति ने भी इस बड़े डेटा चोरी के मामले में सुनवाई करने की घोषणा की है।
रपट में कहा गया है, इक्वि फैक्स को 29 जुलाई को इस डेटा चोरी का पता चला, लेकिन लोगों को इसके बारे में सात सितंबर को सतर्क किया गया। इस दौरान कंपनी के तीन वरिष्ठ अधिकारियों ने 18 लाख डॉलर के शेयर बेच दिए थे।
मीडिया खबरों के मुताबिक, डेटा चोरी के मामले पर अपर्याप्त प्रतिक्रिया के लिए ग्राहकों और सुरक्षा विशेषज्ञों ने इक्वि फैक्स की जमकर आलोचना की है।
इक्वि फैक्स भी अमेरिकी राज्य और संघीय नियामकों से संपर्क साध रहा है और सभी राज्य महान्यायवादियों को लिखित अधिसूचनाएं भेज रहा है, जिसमें कंपनी की संपर्क जानकारी नियामक पूछताछ के लिए शामिल है।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल3 days ago
केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के
-
नेशनल2 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद2 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक2 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन