Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

शेयर बाजार : व्यापक आर्थिक आंकड़े तय करेंगे चाल

Published

on

Loading

मुंबई, 10 सितम्बर (आईएएनएस)| अगले सप्ताह शेयर बाजार की चाल घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच जारी भूराजनैतिक तनाव, मॉनसून की चाल, वैश्विक बाजारों का प्रदर्शन, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थापक निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए गए निवेश, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों का प्रदर्शन मिलकर तय करेंगे।

वहीं, दक्षिण-पश्चिमी मानसून पर भी निवेशकों की नजर रहेगी, क्योंकि यह कृषि क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है। देश की खेती का करीब 70 फीसदी हिस्सा सिंचाई के लिए अभी भी वर्षा पर ही निर्भर है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि 5 सितंबर तक पूरे देश में दीर्घकालिक औसत (एलपीए) से 5 फीसदी कम बारिश हुई है।

व्यापक आर्थिक आंकड़ों के मोर्चे पर सरकार मंगलवार को औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़े जारी करेगी। जून में आईआईपी 0.1 फीसदी, जो कि साल 2013 के जून के बाद से सबसे कम है। इसी दिन सरकार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े भी जारी करेगी। सीपीआई जुलाी में बढ़कर 2.36 फीसदी पर थी, जबकि जून में यह 1.46 फीसदी थी।

थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति के अगस्त के आंकड़े गुरुवार को जारी होंगे। जुलाई में डब्ल्यूपीआई बढ़कर 1.88 फीसदी थी, जबकि जून में यह 0.9 फीसदी थी।

मैचमेकिंग सेवा प्रदाता मैट्रीमोनी डॉट कॉम का आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) सोमवार (11 सितंबर) को खुलेगा, जिसकी कीमत 5 रुपये के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 983-985 रुपये रखी गई है।

कंपनी ने बताया कि खुदरा निवेशकों/कर्मचारी आरक्षण अंश को 98 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाएगी। कंपनी का इस आईपीओ के जरिए 130 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। इसके तहत 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले कुल 37,67,254 शेयर जारी किए जाएंगे।

यह आईपीओ 11 सितंबर को खुलेगा और 13 सितंबर को बंद होगा। इसकी फ्लोर प्राइस फेस वैल्यू का 196.60 गुणा तथा कैप प्राइस फेस वैल्यू का 197 गुणा रखा गया है।

हैदराबाद में शनिवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की बैठक हो रही है। इस दौरान जीएसटी के क्रियान्वयन सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हो रही जीएसटी परिषद की 21वीं बैठक में राज्यों के वित्त मंत्री एवं जीएसटी सचिवालय के अधिकारी शामिल हैं।

हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एचआईसीसी) में आयोजित इस बैठक में 150 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हैं।

बैठक में तेलंगाना सरकार की प्रमुख परियोजनओं में जीएसटी की दर को 5 फीसदी तक घटाए जाने की मांग पर भी फैसला लिया जा सकता है। दिल्ली में हुई पिछली बैठक में जीएसटी की दर 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दी गई थी।

तेलंगाना सरकार ने जोर देकर कहा था कि राज्य की मौजूदा परियोजनाओं की जीएसटी दर घटाकर पांच फीसदी किया जाए। क्योंकि उच्चतम कर दरों से सरकार पर के 9,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ सकता है।

वैश्विक मोर्चे पर बैंक ऑफ इंग्लैंड अपनी मौद्रिक नीति सारांश गुरुवार को जारी करेगी। अमेरिका में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े गुरुवार को जारी किए जाएंगे।

इस बीच, उत्तरी कोरिया के खतरे को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि यह अनिवार्य नहीं है कि उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु हथियारों के निरंतर विकास के साथ अमेरिका युद्ध के दौर में घुस जाएगा, हालांकि सैन्य कार्रवाई एक विकल्प है। उत्तर कोरिया 9 सितंबर को अपने स्थापना दिवस के दिन मिसाइल परीक्षण कर सकता है।

Continue Reading

प्रादेशिक

एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन

Published

on

Loading

मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।

शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।

उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।

Continue Reading

Trending