बिजनेस
ब्रिजस्टोन ने इंधन दक्षता और पर्यावरण मैत्री टायर रेंज ‘इकोपिया ईपी 150’ लांच किया
नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| विश्व की सबसे बड़ी टायर और रबड़ कंपनी-ब्रिजस्टोन कॉर्पोरेशन की इकाई ब्रिजस्टोन इंडिया ने सोमवार को अपनी उच्च इंधन दक्षता और पर्यावरण मैत्री टायर रेंज ‘इकोपिया ईपी 150’ को बाजार में उतारने की घोषणा की। ‘इकोपिया ईपी 150’ सभी नई नेक्स्ट जेनरेशन हूंडई वेरना के ओरिजनल एक्यूपमेंट (ओई) फिटमेंट के रूप में भी पेश किए गए हैं। हुंडई की नई कार रेंज को फ्यूचरिस्टिक डिजाईन, उत्कृष्ट प्रदर्शन, बेहतर सुरक्षा और नई उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ आश्चर्यचकित तकनीकि विकास किया गया है।
ब्रिजस्टोन इंडिया के डायरेक्टर ऑफ कंज्यूमर टायर्स कटस्यूकी यामामुरा ने कहा, हम नई लांच की गई नैक्स्ट जेनरेशन वेरना के साथ ओरिजनल एक्यूपमेंट फिटमेंट इकोपिया टायर्स को लांच कर बहुत गौरव महसूस कर रहे हैं । यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि हम नई वेरना के साथ जुड़ रहे हैं जो कि पांचवीं पीढ़ी (फिफ्थ जेनेरेशन) की गेम चेंजर सेडान है।
इकोपिया ईपी 150 टायर्स के थ्रेड डिजाईनों में अद्वितीय योग्यताओं और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों का उपयोग होता है, जिससे की इंधन दक्षता, सुरक्षा और सहनशीलता का बेहतर तालमेल बना रहता है। चालकों को किफायतीपन और पर्यावरण के प्रति सजगता का अहसास प्रदान करने में ईपी150 लो रोलिंग रोधक है, जो कि घातक कार्बन डायक्साईड को उत्पन्न करने में कटौती करता है जिससे की ग्लोबल वामिर्ंग के प्रति नुकसान न हो ।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
वीडियो3 days ago
VIDEO: गले से नोटों की माला चुराकर भाग रहे चोर को दूल्हे ने डाले पर चढ़कर पकड़ा, फिर कर दी कुटाई
-
नेशनल3 days ago
केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के
-
नेशनल2 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद2 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति