Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

त्योहारों पर मिलेगी बड़ी सौगात, 4000 स्पेशन ट्रेन चलाने की तैयारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे त्योहारों के मौसम में देश भर में 4000 स्पेशल ट्रेन चलाएगी। केंद्रीय रेल मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेलवे केवल स्पेशल ट्रेन ही नहीं चलाएगा बल्कि यह सुनिश्चित करेगा कि वो समय पर चलें और तय समय पर अपने गंतव्य पर पहुंचे।

उन्होंने ये भी कहा कि रेलवे स्टेशन पर होने वाली भीड़ को देखते हुए ये भी फैसला किया गया है कि अगर स्टेशन पर अधिक भीड़ हो जाएगी तो प्लेटफॉर्म टिकट नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल भी कम कर दिया जाएगा।

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि त्योहारों के आने वाले समय को देखते हुए भारतीय रेल की तैयारियों का जायजा लेने के लिये रेल मंत्रालय में मंगलवार को एक बैठक हुई जिसमें त्योहार के सीजन में यात्रियों के आवागमन की अधिकता को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिये कई फैसले लिये गए जिससे लोग आसानी से अपने गन्तव्य तक पहुंच सकें।

उन्होंने कहा, ‘इस साल दुर्गा पूजा/दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के त्योहारी मौसम में देश भर में 4000 विशेष रेलगाडिय़ां चलाई जाएंगी। इसके अलावा 55 अतिरिक्त रैकों की भी व्यवस्था की गई है। रेलवे भीड़-भाड़ वाले रूटों पर नई गाड़ी चलाने के लिए कुछ अलोकप्रिय रेलगाडय़िों को बंद भी कर सकता है।’

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending