Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

शराबियों ने इस अभिनेत्री से कराया 30 बार उठक-बैठक, थप्पड़ भी मरवाए

Published

on

Loading

शनिवार की रात कोलकाता में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसने सभी को हैरान कर के रख दिया। दरअसल, यहाँ कुछ शराबियों ने एक फिल्म अभिनेत्री के साथ बदतमीजी की इतना ही नहीं बल्कि उससे 30 बार उठक-बैठक करवाकर ड्राईवर से अभिनेत्री को थप्पड़ भी मरवाए।

नशे में धुत्त एक व्यक्ति को लगा कि महिल की कार उसे टक्कर मार सकती थी इसलिए उन सबने महिला की गाड़ी रोककर लबे सड़क उन्हें सजा दी।

37 कंचन मोइत्रा फिल्म अभिनेत्री हैं। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार कंचन को जब शराबी सरे आम सजा दे रहे थे तो कई लोग उनसे करीब से गुजरे लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की।

उनका शोषण करने वालों ने उन्हें पुलिस के पास न जाने की भी धमकी दी। कंचन ने टेलीग्राफ से कहा, “मैंने अपने शहर में कभी भी इतना असहाय नहीं महसूस किया था।” कंचन ने कहा कि वो लगातार माफी मांगती रहीं फिर भी शराबियों ने उनकी एक नहीं सुनी।

कंचन की ये दुर्लभ मुसीबत तब जाकर खत्म हुई जब एक पुलिस की जीप ने उसे वहाँ देख लिया

पुलिस ने भांप लिया कि कुछ गड़बड़ है और वो उनकी मदद के लिए रुक गयी। कंचन के अनुसार उनके ड्राइवर ने तब गाड़ी रोकी जब उनकी गाड़ी किसी चीज से टकरा गयी। गाड़ी से उतरने पर उन्हें पता चला कि गाड़ी एक पत्थर से टकरायी है।

जब कंचन और उनके ड्राइवर ने गाड़ी के शीशे नीचे करके बाहर देखा तभी दो नौजवान वहां आए और एक ने दावा किया कि वो गाड़ी से कुचलने से बच गया। उसके बाद एक तीसरा नौजवान भी आ गया।

तीनों नौजवान कंचन और उनके ड्राइवर के साथ गाली-गलौज करने लगे। कंचन के अनुसार तीनों नौजवान नशे में धुत्त थे। कंचन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही तो एक नौजवान ने उनकी गाड़ी की चाभी निकाल ली।

फिलहाल, पुलिस ने एक नौजवान को तुरंत ही पकड़ लिया था लेकिन दूसरा आरोपी उसके अगले दिन पुलिस की गिरफ्त में आया बता दें कि, एक नौजवान टैक्सी ड्राइवर है और दूसरे रंगाई-पुताई का काम करता है।

 

 

प्रादेशिक

अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन

Published

on

Loading

मुंबई। अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का निधन हो गया है। मुंबई में एक कार दुर्घटना के दौरान उनके बेटे जलज की मौत हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक जलज धीर अपने तीन दोस्तों के साथ कार में सवार थे और उनका एक दोस्त नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। इस खबर के सामने आने के बाद अश्विनी धीर का पूरा परिवार शोक में डूब गया है।

खबरों की माने तो, हादसे के वक्त जलज धीर अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ कार में थे। कार कथित तौर पर 120-150 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी जब वह विले पार्ले में सर्विस रोड और पुल के बीच डिविजन से टकरा गई। जलज के अलावा उनके दोस्त सार्थक कौशिक ने भी दम तोड़ जिया है जबकि उनके अन्य दो दोस्तों को मामूली चोटें आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाड़ी जलज का दोस्त साहिल मेंधा चला रहा था और कथित तौर पर नशे में था।

सामने आई जानकारी के अनुसार, जलज धीर के घर पर उनके दोस्त पहुंचे थे जिन्होंने रात करीब तीन बजे तक वीडियो गेम खेला। इसके बाद सभी दोस्त लॉन्ग ड्राइव पर निकल गए। पहले उन्होंने एक रेस्टोरेंट में खाना खाया, फिर करीब 4 बजे गोरेगांव ईस्ट वापस आने के लिए निकल गए। खबरों की माने तो, ड्राइविंग करते वक्त साहिल का कंट्रोल खो गया और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई, जिसमे उसकी मौत हो गई।

 

Continue Reading

Trending