बिजनेस
गूगल ने मेगा लांच से पहले एचटीसी की पिक्सल टीम खरीदी
सैन फ्रांसिस्को, 21 सितंबर (आईएएनएस)| गूगल ने दूसरी पीढ़ी के पिक्सल स्मार्टफोन की चार अक्टूबर को लांचिंग से पहले गुरुवार को ताइवान की एचटीसी कॉर्पोरेशन मोबाइल डिवीजन टीम का एक हिस्सा 110 करोड़ डॉलर में खरीदने की घोषणा की। गूगल के लिए पहले से ही एचटीसी के कुछ कर्मचारी इसके पिक्सल स्मार्टफोन के लिए काम कर रहे हैं, वे इससे जुड़ेंगे। एचटसी हालांकि अपनी प्रतिभाशाली टीम के कुछ सदस्य और संचालन की जिम्मेदारी गूगल को सौंपने के बावजूद स्मार्टफोन क्षेत्र में काम करता रहेगा।
चटीसी इसके लिए गूगल को बौद्धिक संपदा के लिए अलग से लाइसेंस देगा।
गूगल में हार्डवेयर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिक ओस्टेरलोह ने कहा, एचटीसी गूगल का लंबे समय से पार्टनर रहा है और बाजार में कुछ खूबसूरत और प्रीमियम मोबाइल उतारे हैं।
उन्होंने कहा कि हमलोग बहुत उत्साहित हैं और एचटीसी के कर्मचारियों का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। एचटीसी की टीम अलग उपभोक्ता उत्पादों में नयापन लाने और भविष्य के लिए प्रोडक्ट बनाने के लिए गूगल के साथ आ रही है।
कर्मचारियों का स्थानांतरण वर्ष 2018 की शुरुआत तक बंद हो जाएगा।
यह दूसरी बार है, जब गूगल ने किसी स्मार्टफोन उत्पादों को कंपनी में शामिल किया है। गूगल ने छह साल पहले मोटोरोला मोबिलिटी को 1250 करोड़ डॉलर में खरीदा था और 2014 में इसे लेनोवो को बेच दिया था।
मोबाइल डिवाइस और इकोसिस्टम, काउंटर रिसर्च के एसोशिएट डायरेक्टर तरुण पाठक ने कहा, गूगल के नए सौदे का उद्देश्य प्रीमियम सेगमेंट को मजबूती प्रदान करना है। इस सेगमेंट से नई पीढ़ी के लिए तकनीक और तेज होगी और इसके लिए अच्छे स्तर की हार्डवेयर नियंत्रण की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि तीन शीर्ष स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग, एप्पल और हुवाई हार्डवेयर क्षेत्र में ज्यादा नियंत्रण स्थापित करने के लिए तैयार हैं। गूगल भी गूगल एसिस्टेंट और एआर कोर की सहायता से इस कड़ी में शामिल होना चाहता है।
इस बीच, एचटीसी अपने वीआईवीई व्यापार को बढ़ाने के लिए वर्चुअल रिअलटी इकोसिस्टम के निर्माण के साथ नई पीढ़ी के प्रोद्यौगिकी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) लिए काम करता रहेगा।
एचटीसी यू11 की सफलता के बाद फिलहाल अपने अन्य प्रोजेक्ट के निर्माण में व्यस्त है।
इस खरीद के बाद गूगल अब अपने पिक्सल स्मार्टफोन परिवार के लिए एचटीसी के आईपी का प्रयोग कर सकेगा।
एचटीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और अध्यक्ष चेर वांग ने कहा, हमारे विश्वस्तरीय स्मार्टफोन, आईपी पोर्टफोलियो, विश्वस्तरीय प्रतिभा और सिस्टम इंटिग्रेशन केपेबिलिटीज गूगल को एंड्रॉयड मार्केट में काफी आगे बढ़ाएगा।
अमेरिका में चार अक्टूबर को लांच होने वाले दूसरी पीढ़ी के पिक्सल हैंडसेट में सामान्यतया सभी हाई-एंड स्मार्टफोन की तरह ही स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट लगे होने की संभावना है। लगाया गया है कि इसमें एचटीसी के यू11 स्मार्टफोन की तरह ही 4जीबी रैम और ‘स्क्वीजेबल’ प्रेशर सेंसेटिव साइड्स हैं। इसकी विशेषताओं में आईपी68 और धूल रोधी तकनीक शामिल है।
फोन का डिस्पले संभवत: सैमसंग एस8, एस8 प्लस और हाल ही में लांच किए गए गैलेक्सी नोट 8 की तरह हो सकते हैं।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने 295 रनों से दी मात
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
संभल में कैसे भड़की हिंसा, किस आधार पर हो रहा दावा, पढ़े पूरी रिपोर्ट
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत, उनका वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था
-
प्रादेशिक3 days ago
विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन