Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

जमशेदपुर एफसी के साथ जुड़े ब्राजील के मिडफील्डर गोंसाल्वेस

Published

on

Loading

कोलकाता, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की नई फ्रेंचाइजी जमेशदपुर एफसी ने लीग के आगामी चौथे संस्करण के लिए ब्राजील के मिडफील्डर त्रिनदादे मैथ्यूज गोंसाल्वेस के साथ करार किया है। क्लब ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

त्रिनदादे ने अपने करियर की शुरुआत फ्लेमेंगो की यूथ अकादमी से की थी। वह पिछले सीजन में एफसी गोवा के साथ रहे थे।

त्रिनदादे ने एक बयान में कहा, मैं जमेशदपुर एफसी के साथ जुड़ कर काफी खुश हूं। फ्लेमेंगो अकादमी से यहां आने के बाद मैं घर जैसा महसूस कर रहा हूं। मैं अपनी टीम के मुख्य कोच स्टीव कोपेल के साथ काम करने को लेकर तैयार हूं। मेरे दिल में उनके लिए एक कोच और एक खिलाड़ी के तौर पर काफी सम्मान है।

कोपेल ने कहा, त्रिनदादे एक युवा लेकिन हरफनमौला खिलाड़ी हैं। वह जमेशदपुर एफसी के प्रशंसकों को काफी पसंद आएंगे। मैं उनके साथ काम करने को लकेर उत्साहित हूं।

Continue Reading

खेल-कूद

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज

Published

on

Loading

पर्थ। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में बड़ा उथलपुथल हुआ है और भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पछाड़ा है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विककेट झटके थे। जिसका फायदा अब उन्हें रैंकिंग में हुआ है।

बुमराह को दो स्थान का फायदा हुआ है वे तीन नंबर से उठकर 883 की रेटिंग अंक के साथ सीधा टॉप पर पहुंच गए हैं। बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में दूसरी बार पहले स्थान पर पहुंचे हैं। रबाडा 872 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 860 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर्थ टेस्ट में नहीं खेले थे। बावजूद इसके उन्हें के स्थान का फायदा हुआ है। अश्विन 807 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस मैच में सिर्फ तीन विकेट लेने के बाद शीर्ष पांच से बाहर हो गए हैं। नाथन लियोन भी एक स्थान गिरकर आठवें नंबर पर आ गए हैं। उनके 782 रेटिंग अंक हैं।

भारतीय ऑलराउंडर रवीद्र जडेजा को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे 794 की रेटिंग अंक के साथ सातवे स्थान पर हैं। वहीं श्रीलंका के तेज गेंदबाज प्रभाथ जयसूर्या दो स्थान के फायदे के बाद 801 रेटिंग अंक के साथ पांचवे नंबर पर हैं।

Continue Reading

Trending