बिजनेस
वोडाफोन कोयम्बटूर मैराथन में हिस्सा लेंगे 13,500 धावक
कोयम्बटूर, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| कोयम्बटूर में रविवार को वोडाफोन कोयम्बटूर मैराथन का आयोजन होगा, जिसमें 13,500 से अधिक धावक हिस्सा लेंगे।
आयोजकों ने मैराथन के पांचवें संस्करण के लिए आधिकारिक टी-शर्ट और पदकों का अनावरण किया। ये टी-शर्ट और पदक विजेताओं को मैराथन के दिन दिए जाएंगे।
इस मैराथन का आयोजन कोयम्बटूर कैंसर फाउंडेशन (सीसीएफ) की ओर से कोयम्बटूर रनर्स एंड शो स्पेस इंवेंट्स के साथ साझेदारी से किया जा रहा है। इसके आयोजन से जमा होने वाली राशि कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए दी जाएगी।
इसके साथ ही सीसीएफ इस मैराथन के जरिए कैंसर की बीमारी के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाएंगे, जिससे लोगों को शुरुआत में ही कैंसर की बीमारी का पता लगाने में मदद मिलेगी और वे इसकी रोकथाम के लिए उपाय कर पाएंगे।
इस मैराथन में तीन वर्ग- 21.1 किलोमीटर (हॉफ मैराथन), 10 किलोमीटर और पांच किलोमीटर में प्रतिस्पर्धाएं होंगी। इसमें 21.1 किलोमीटर वर्ग में जीतने वाले विजेताओं को महिला और पुरुष वर्ग में 25,000 रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाले स्पर्धियों को 15,000 रुपये और तीसरा स्थान हासिल करने वाले स्पर्धियों को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
इसके अलावा, 10 किलोमीटर वर्ग में पहले स्थान हासिल करने वाले विजेता को 15,000 रुपये, दूसरे स्थान वाले को 10,000 रुपये और तीसरा स्थान हासिल करने वाले स्पर्धी को 5,000 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। पांच किलोमीटर में जीत हासिल करने वाले को 10,000 रुपये, दूसरे स्थान वाले को 7500 रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाले को 5,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने 295 रनों से दी मात
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
संभल में कैसे भड़की हिंसा, किस आधार पर हो रहा दावा, पढ़े पूरी रिपोर्ट
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत, उनका वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था
-
प्रादेशिक3 days ago
विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन