बिजनेस
ट्रक चालकों के लिए कैस्ट्रोल सारथी मित्र सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ
नई दिल्ली, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| कैस्ट्रोल इंडिया के सीएसआर उपक्रम के एक भाग-कैस्ट्रोल सारथी मित्र कार्यक्रम का शुभारंभ दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) अजय कश्यप ने संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कैस्ट्रोल सारथी मित्र ट्रेनिंग सेंटर की।
कैस्ट्रोल सारथी मित्र कार्यक्रम आगामी 2 वर्षों में सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण, वित्तीय साक्षरता और ष्टि जांच के माध्यम से 40,000 से ज्यादा ट्रक चालकों पर सकारात्मक असर डालने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है।
दिल्ली में 2 ट्रेनिंग सेंटर- संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में तथा पंजाबी बाग ट्रांसपोर्ट सेंटर स्थापित किए गए हैं, जहां प्रशिक्षण दिया जाएगा। ट्रांसपोटरों, उनके संगठनों तथा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ करीबी तालमेल बिठाकर यह कार्यक्रम चलाने का इरादा है।
सहयोगपूर्ण सीएसआर कार्यक्रमों को लेकर काम करने वाले एक गैर-लाभकारी संगठन सिनर्जी को इसका इम्प्लीमेंटेशन पार्टनर बनाया गया है, जो इन केंद्रों को संचालित करेगा।
कार्यक्रम का श्रीगणेश करते हुए कश्यप ने कैस्ट्रोल द्वारा हाथ में लिए गए इस उपक्रम को लेकर कहा, दुर्घटनामुक्त शहर बनाने के लिए मेरे अधिकारी अहर्निश काम करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इसमें अद्भुत संकल्प और जबर्दस्त प्रयास की जरूरत होती है तथा इसके लिए सड़क का उपयोग करने वाले तमाम लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर उतनी ही अधिक और उतनी ही सक्रिय भागेदारी तथा जागरूकता होनी चाहिए। हमारे इन कार्यों की मदद करने में सीएसआर के तहत मिलने वाला कॉरपोरेट समर्थन बड़ा मायने रखता है और इन प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए वह संसाधन उपलब्ध करवाता है।
कैस्ट्रोल इंडिया की बोर्ड सीएसआर समिति के सदस्य एवं प्रबंध निदेशक ओमर डोरमेन ने कहा कि कैस्ट्रोल सारथी मित्र कार्यक्रम भारत में सड़क सुरक्षा का प्रचार-प्रसार करने की दिशा में कैस्ट्रोल द्वारा किए जा रहे प्रयासों का एक अहम हिस्सा है। कैस्ट्रोल सारथी मित्र कार्यक्रम का ध्यान ट्रक चालकों पर केंद्रित है, जो हमारे समाज के अनसंग हीरो हैं।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने 295 रनों से दी मात
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
संभल में कैसे भड़की हिंसा, किस आधार पर हो रहा दावा, पढ़े पूरी रिपोर्ट
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत, उनका वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था
-
प्रादेशिक3 days ago
विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन