बिजनेस
हेला इंडिया के निदेशक रमा शंकर सम्मानित
मुंबई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| मुंबई में यूआरएस एशिया वन द्वारा आयोजित प्राइड ऑफ नेशन सीरीज अवार्ड एंड बिजनेस समिट 2017 में हेला इंडिया के निदेशक रमा शंकर पांडे को इंडिया ग्रेटेस्ट ब्रांड एंड लीडर 2016-17 से नवाजा गया।
यह कार्यक्रम मुंबई के ताज लैंड होटल में आयोजित किया गया। इस समारोह में 100 से अधिक ब्रांड व नेताओं को सम्मानित किया गया। इसकी समीक्षा प्राइस वॉटर हाउस कूपर्स पीएल द्वारा की गई। 16 श्रेणियों में एक गहन शोध के बाद, प्रतिष्ठित, शक्तिशाली और उभरते ब्रांड और नेताओं का चयन किया गया। भारतीय सिनेमा के प्रतिष्ठित फिल्म स्टार श्री धर्मेंद्र, भारतीय हंगरी के कॉन्सल जनरल डॉ नॉरबर्ट रिवई-बरे, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज चेयरमैन-एमडी आशीष कुमार चौहान व हिरानंदानी ग्रुप के फॉउंडर डॉ.निरंजन हिरानंदानी जैसे कई कार्यक्रम में मौजूद रहे।
इस वर्ष भारत की आजादी को 70 वर्ष पूरे हो गए हैं। ऐसे में शिखर सम्मेलन पहुंचे व्यापार और अर्थशास्त्री से जुड़े सभी वर्ग ने आकर एक दूसरे के विचार सुने कि किस तरह वे भारत को ओर बढ़ाने योगदान दे रहे हैं। हेल ग्रुप के एमडी रमा शंकर पांडे ने जीएसटी व नोटबंदी से जुड़ी चर्चा में भी भाग लिया, जिसमें उन्होंने बताया कि इन विषयों से कैसे उन्हें लाभ हुआ।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
मनोरंजन3 days ago
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल में कैसे भड़की हिंसा, किस आधार पर हो रहा दावा, पढ़े पूरी रिपोर्ट
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने 295 रनों से दी मात
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND CM : 28 नवंबर को हेमंत सोरेन लेंगे शपथ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत