Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

जापानी कंपनी ने ‘एनीमोजी’ फीचर को लेकर एप्पल पर किया मुकदमा

Published

on

Loading

सैन फ्रांसिसको, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| टोक्यो की कंपनी ईमोंस्टर के पास अमेरिका में ‘एनीमोजी’ का ट्रेडमार्क है। कंपनी ने आईफोन एक्स में इस शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर एप्पल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

ईमोंस्टर ‘एनीमोजी’ नाम की आईओएस एप की मालिक है, जो लोगों को ईमोजी भेजने की सुविधा देती है, जो एक लूप में किसी जीआईएफ की तरह एनिमेटेड हो जाती है।

आईफोन एक्स के ‘एनीमोजी’ फीचर एप्पल के चेहरा पहचानने की प्रौद्योगिकी ‘फेसआईडी’ की मदद से लोगों को अपने चेहरे की तस्वीर को विशिष्ट रूप से निर्मित चलते-फिरते ईमोजी में बदलने की सुविधा देती है।

अमेरिकी संघीय अदालत में दायर मुकदमे में ईमोंस्टर ने कहा, एप्पल ने जानबूझकर उसके नाम का प्रयोग करने का प्रयास किया है।

द वर्ज की शुक्रवार देर की रिपोर्ट में कहा गया, इस मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि एनीमोजी एप और आईफोन एक्स फीचर दोनों एप्पल के प्लेटफार्म पर ही है और दोनों ही एनिमेशन से जुड़े हैं, इसलिए अदालत को किसी एक को हटाने का फैसला सुनाए।

याचिका के मुताबिक, एप्पल को ईमोंस्टर के ट्रेडमार्क की जानकारी थी, क्योंकि यह एप एप्पल के स्टोर पर ही उपलब्ध है।

Continue Reading

प्रादेशिक

एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन

Published

on

Loading

मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।

शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।

उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।

Continue Reading

Trending