Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

कोनिका मिनोल्टा ने ‘सिम्पली एफिशिएन्ट’ एक्युरियो प्रेस उतारा

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| कोनिका मिनोल्टा ने कलर प्रोडक्शन प्रिंटर्स की नई रेंज ‘सिम्पली एफिशिएन्ट’ एक्युरियो प्रेस सी 6100 सीरीज लांच किया है।

कंपनी का दावा है यह बेहद प्रतिक्रियाशील प्रिंट रूम वातावरण का अनुभव प्रदान करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक्युरियो प्रेस सी 6100 सीरीज अब 85 पीपीएम सी6085 और 100 पीपीएम सी6100 में उपलब्ध है। यह तीव्र एवं प्रत्यास्थ सीरीज उन उपयोगकर्ताओं के लिए डिजाइन की गई है जिन्होंने हाल ही में डिजिटल पिंट्रिंग का इस्तेमाल शुरू किया है और अब अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहे हैं। साथ ही यह उन लोगों के लिए भी अनुकूल है जो बड़ी मात्रा में बार-बार प्रिंट लेना चाहते हैं।

बयान में कहा गया कि एक्युरियो प्रेस सीरीज सी 6100/सी 6085 डिजिटल प्रिंटिंग तकनीकों एवं समाधानों, डिजिटल प्रेस स्यूट, सॉफ्टवेयर और क्लाउड आधारित टूल की व्यापक पूर्णतया मोड्यूलर लाइन है जो प्रोडक्शन कलर फ्लो के प्रबंधन को सहज एवं सुगम बनाती है। एक्युरियो प्रेस सीरीज अपनी प्रिंटिंग सेवाओं, ऑटोमेटिक दक्षता, उत्कृष्ट आउटपुट गुणवत्ता एवं कम लागत के चलते कारोबार के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।

कंपनी के निदेशक योशीनोरी कोइडो ने कहा, यह सिम्पली एफिशिएन्ट प्रेस सीरीज ग्राफिक कम्युनिकेशन प्रदाताओं, सीआरडी एवं प्रिंट सेवा प्रदाताओं सहित हर प्रकार के उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद होगी। ये नई पीढ़ी के प्रोडक्शन सिस्टम इस तरह से डिजाइन किए गए हैं कि बेहतर अपटाइम (सक्रिय रहने की अवधि), भरोसे और स्थायित्व के साथ उच्च गुणवत्ता की प्रिंटेड सामग्री उपलब्ध कराएंगे।

Continue Reading

प्रादेशिक

एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन

Published

on

Loading

मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।

शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।

उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।

Continue Reading

Trending