Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

फीफा यू-17 विश्व कप : स्पेन को हरा इंग्लैंड बना सरताज

Published

on

Loading

कोलकाता, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| इंग्लैंड ने शनिवार को साल्ट लेक स्टेडियम में स्पेन को 5-2 से रौंदकर पहली बार फीफा अंडर-17 विश्व कप पर कब्जा जमा लिया है। फाइनल में इंग्लैंड ने पहली बार जगह बनाई थी और पहली बार ही ताज अपने सिर सजाने में कामयाब रहा। वहीं स्पेन चौथी बार फाइनल में पहुंचने के बाद भी खिताब से एक बार फिर एक कदम दूर रह गया। स्पेन इससे पहले 1991, 2003 और 2007 में उप विजेता रहा था।

वहीं इंग्लैंड ने इस जीत के साथ इसी साल मई में क्रोएशिया में यूरोपीयन अंडर-17 चैंपियनशिप के फाइनल में स्पेन द्वारा पेनल्टी शूटआउट में मिली हार का बदला भी ले लिया है। खिताबी भिड़ंत में इंग्लैंड के लिए रिहान ब्रूवेस्टर ने 44 मिनट में, गिब्बस व्हाइट ने 58 में, फिलिप फोडेन ने 69 मिनट में और 84वें मिनट तथा गुएही ने 88वें मिनट में गोल किए। स्पेन के लिए सर्जियो गोमेज ने 10वें और 31वें मिनट में दो गोल किए।

इंग्लैंड ने 2-0 से पिछड़ने के बाद गोल्डन बॉल विजेता फोडेन के दम पर शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की।

स्पेन ने हालांकि अच्छी शुरुआत करते हुए 10नें मिनट में ही बढ़त ले ली थी। स्पेन के कप्तान और स्टार स्ट्राइकर अबेल रुइज ने गेंद अपने पास ली और तुरंत मिरांडा को पास दिया। मिरांडा ने बॉक्स के सेंटर में गेंद डाली इंग्लैंड के डिफेंडर पांजो ने बचाव करने के प्रयास में गेंद गोमेज तक पहुंचाई जिन्होंने उसे गोलपोस्ट के अंदर डालने में कोई गलती नहीं की।

बढ़त लेने के बाद स्पेन के खिलाड़ी इंग्लैंड पर दबाव बनाने में सफल रहे और इसी कारण 31वें मिनट में स्पेन ने स्कोर 2-0 कर लिया। गुएही ने गेंद पर से नियंत्रण खोया और रुइज ने मौका बनाया। उन्होंने गेंद जेलाबर्ट को दी जिन्होंने गोमेज को गेंद पास की और गोमेज ने अपना दूसरा गोल दागा।

2-0 की बढ़त लेने के बाद सब कुछ स्पेन के पक्ष में जाते दिख रहा था लेकिन हुआ इससे उलट। 44वें मिनट में इंग्लैंड ने स्पेन पर अपना पहला गोल दागा। सेसेग्नोन ने बॉक्स के सेंटर में गेंद डाली और गोल्डन बूट का अवार्ड जीतने वाले ब्रूेवस्टर ने हेडर उसे नेट में डालते हुए अपनी टीम का खाता खोला।

पहले हाफ का अंत स्पेन ने 2-1 की बढ़त के साथ किया।

दूसरे हाफ में इंग्लैंड बराबरी की कोशिश में था जिसमें 58वें मिनट में उसे सफलता मिली। गिब्स व्हाइट ने गोल मारते हुए इंग्लैंड को बराबरी पर ला दिया। इसके 11 मिनट बाद फोडेन ने इंग्लैंड को बढ़त दिला दी।

जॉर्ज मैक्इचरा ने मिडफील्ड में गेंद को हडसन के पास पहुंचाया जिन्होंने क्रास किक मारते हुए फोडेन को पास दिया। फोडेन ने मैच का स्टार बनने का मौका नहीं गंवाया और गेंद को नेट में टाल दिया।

84वें मिनट में गुएही ने स्पेनिश डिफेंस को छकाते हुए स्पेन की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 4-2 कर दिया। मैच खत्म होने की कगार पर था और इसी बीच 88वें मिनट में फोडेन ने अपना दूसरा और टीम का पांचवां गोल मारते हुए इंग्लैंड को 5-2 से आगे कर दिया।

इस बढ़त को कम भी कर स्पेन के लिए मुमकिन नहीं था और इस तरह इंग्लैंड ने अंडर-17 विश्व कप का बादशाह बना।

Continue Reading

खेल-कूद

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज

Published

on

Loading

पर्थ। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में बड़ा उथलपुथल हुआ है और भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पछाड़ा है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विककेट झटके थे। जिसका फायदा अब उन्हें रैंकिंग में हुआ है।

बुमराह को दो स्थान का फायदा हुआ है वे तीन नंबर से उठकर 883 की रेटिंग अंक के साथ सीधा टॉप पर पहुंच गए हैं। बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में दूसरी बार पहले स्थान पर पहुंचे हैं। रबाडा 872 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 860 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर्थ टेस्ट में नहीं खेले थे। बावजूद इसके उन्हें के स्थान का फायदा हुआ है। अश्विन 807 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस मैच में सिर्फ तीन विकेट लेने के बाद शीर्ष पांच से बाहर हो गए हैं। नाथन लियोन भी एक स्थान गिरकर आठवें नंबर पर आ गए हैं। उनके 782 रेटिंग अंक हैं।

भारतीय ऑलराउंडर रवीद्र जडेजा को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे 794 की रेटिंग अंक के साथ सातवे स्थान पर हैं। वहीं श्रीलंका के तेज गेंदबाज प्रभाथ जयसूर्या दो स्थान के फायदे के बाद 801 रेटिंग अंक के साथ पांचवे नंबर पर हैं।

Continue Reading

Trending