Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

इंडियामार्ट को बेस्ट ऑनलाइन क्लासिफाइड वेबसाइट के लिए अवार्ड

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| ऑनलाइन बी2बी मार्केटप्लेस इंडियामार्ट ने ‘ड्राइवर्स ऑफ डिजिटल समिट एंड अवार्डस 2017’ में लगातार दूसरी बार बेस्ट ऑनलाइन क्लासिफाइड वेबसाइट के लिए पुरस्कार जीता है। 40 लाख से ज्यादा एसएमई को व्यापार करने में सहूलियत देने के लिए इंडियामार्ट को लगातार दूसरी बार यह सम्मान मुंबई में आयोजित समारोह में हासिल हुआ।

इस ऑनलाइन मार्केटप्लेस को देश में एसएमई के लिए व्यापारिक संभावनाओं को बढ़ाने में सहयोग देने और ऐसी बिजनस डायरेक्ट्री बनने के लिए बधाई दी गई जो 4.5 करोड़ से ज्यादा उत्पादों व सर्विस वर्गो की एक विस्तृत रेंज को आसान से खोजने में सक्षम करती है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि खरीदारों व विक्रेताओं के बीच एक आसान व सहज कनेक्शन को सक्षम करके इस वेबसाइट ने दो दशक से ज्यादा समय से कई भारतीय व्यापारों की वृद्धि व प्रसार को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह वेबसाइट यूजरफ्रेंडली है और हर महीने 2 करोड़ से ज्यादा व्यापारिक पूछताछों को सेवाएं देती हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से 50,000 करोड़ रुपये कीमत के बिजनस मुहैया कराया जा रहा है।

इंडियामार्ट के वीपी-मार्केटिंग, सुमित बेदी ने कहा, यह सम्मान हमारी टीम की कड़ी मेहनत व इंडियामार्ट के यूजरबेस को लगातार सेवाएं देने के प्रति उनके समर्पण का नतीजा है।

इंकस्पेल द्वारा आयोजित ड्राइवर्स ऑफ डिजिटल अवार्डस 2017 देश में डिजिटल अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ने हेतु बेहतर काम करने के लिए एजेंसियों व इंटरप्राइजेज को प्रोत्साहित करता है।

Continue Reading

प्रादेशिक

एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन

Published

on

Loading

मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।

शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।

उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।

Continue Reading

Trending