मुख्य समाचार
पैराडाइज पेपर्स में शामिल कई नामी गिरामी नाम, चपेट में आए ये चेहरे
नई दिल्ली। पनामा पेपर्स लीक्स का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि पैराडाइज पेपर्स नामक नये हथियार ने भारतीय राजनीति में हडक़म्प मचा दिया है। इतना ही नहीं पैराडाइज पेपस के फंदे में दुनिया के कई देशों के बड़े राजनीति के चेहरे बेनकाब होते दिख रहे हैं।
इस बीच पैराडाइज पेपस की लपटों में भारत के कई बड़े नेताओं के भी हाथ जलते दिख रहे हैं। टैक्स चोरी के काले खेल में फिल्म स्टार से लेकर देश की नामी-गिरामी हस्तियां इसकी चपेट में आती दिख रही हैं।
उनमें अभिनेता अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है। नीरा राडिया, नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा, भाजपा से राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा, विजय माल्या जैसे बड़े चेहरे शामिल है। इस नये खुलासे के बाद कई लोगों को अपनी सफाई तक देनी पड़ रही है। मोदी सरकार के ताकतवार मंत्री जयंत सिन्हा का नाम इसमें शामिल है।
उनके नाम शामिल होने के बाद विरोधी दल ने उनके ऊपर निशाना साधना शुरू कर दिया है। जयंत सिन्हा ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि सितंबर 2009 में वह ओमिद्यार नेटवर्क से बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर जुड़े थे। वह दिसंबर 2013 तक कंपनी में रहे, जिसके बाद जनवरी 2014 से नवंबर 2014 तक वह डिलाइट के स्वतंत्र निदेशक रहे। उन्होंने कहा कि मंत्री बनने से पहले ही उन्होंने ये कंपनी छोड़ दी थी और इससे मिली फीस व डिलाइट के शेयर पहले ही सार्वजनिक कर रखे हैं।
बात गुप्त निवेश से जुड़ी हुई है, इसके चलते दुनिया कई बड़े लोग सकते में आ गए है। इतना ही नहीं आम आदमी भी पैराडाइज पेपर्स के बारे में जानने के लिए उतावला दिख रहा है। आलम तो यह है कि लोग गूगल बाबा का सहारा लेकर पैराडाइज पेपस के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।
पैराडाइज पेपर्स में 1 करोड़ 34 लाख दस्तावेज हैं, जिनमें दुनिया के कई पैसे लोगों के गुप्त निवेश के बारे में बताया गया है।
पैराडाइज पेपस में कॉर्पोरेट समूहों से जुड़े दस्तावेज़ भी सामने आए हैं, इनमें से प्रमुख हैं जीमीआर समूह, अपोलो टायर्स, हेवेल्स, हिंदूजा समूह, एम्मार एमजीएफ, विडियोकॉन, हीरानंदानी समूह, डीएस कंस्ट्रक्शन, यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड इंडिया, डिएगो के नाम शामिल है। अभिनेता संजय दत्त की पत्नी मान्यता भी इसमें शामिल है।
उनका असली नाम दिलनशीं है। बहामास रजिस्ट्री में जमा दस्तावेज के अनुसार दिलनशीं को अप्रैल 2010 में नसजय कम्पनी लिमिटेड का प्रबंध निदेशक और ट्रेजरर नियुक्त किया गया। खबरों के अनुसार दस्तावेज दो विदेशी सर्विस प्रोवाइडर्स और 19 टैक्स हैवन देशों में रजिस्टर्ड कंपनियों से मिले हैं। इस लिस्ट में अब तक 714 भारतीयों के नाम शामिल हैं।
दूसरी ओर इस लिस्ट में कुल 180 देशों के नाम हैं जो टैक्स चोरी में सबसे आगे माने जाते है। इस लिस्ट भारत का नम्बर 19वां आता है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज का नाम पैराडाइज पेपर्स में आया है। वित्तीय दस्तावेजों के नवीनतम लीक से यह खुलासा हुआ है कि किस तरह शक्तिशाली और अमीर लोगों ने गोपनीय तरीके से अपतटीय कर पनाहगाहों में भारी मात्रा में धन निवेश कर रखा है।
इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (आईसीआईजे) ने विश्वव्यापी जांच कर रविवार को 1.34 करोड़ फाइलें लीक की हैं। खुलासे के अनुसार, बरमुडा की एप्पलबाय और सिंगापुर की एसियासिटी नामक दो कंपनियां भी इसमें शामिल हैं। न्यूज डेली की एक रपट के मुताबिक, करीब 135 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की गई है, जिन्होंने अपने नाम से या फिर अपतटीय कंपनियों के माध्यम से स्विस बैंक में खाते खोल रखे हैं।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल5 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार