Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

मंडल चमके, आरएफवाईएस फुटबाल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एसबीएससी

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)| श्याम मंडल की शानदार हैट्रिक के दम पर शहीद भगत सिंह कॉलेज (एसबीएससी) ने मंगलवार को वसंत कुंज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स फुटबाल टूर्नामेंट में महाराज अग्रसेन कॉलेज, वसुंधरा के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। वहीं मोतीलाल नेहरू कॉलेज इवनिंग (एमएलएनसीई) का सफर टूर्नामेंट में खत्म हो गया। उसे कॉलेज ब्वॉयज क्वार्टर फाइनल में श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने 1-0 से मात दी।

महाराज अग्रसेन के लिए हिमांशु ठाकुर ने आठवें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद उनकी टीम के रजत वेश 12वें मिनट में दूसरा गोल दागा। हालांकि श्यामल ने गेंद के ऊपर अपना अच्छा नियंत्रण दिखाया और गेंद को आसानी से विपक्षी टीम के गोलकीपर से दूर रखते हुए गोल मारा और अपनी टीम की वापसी की उम्मीद जगाई। अपनी टीम के खिलाड़ी से प्ररेणा लेते हुए नवांग भूटिया ने 31वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। हाफ टाइम में दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर गईं।

दूसरे हाफ में आयुष आनंदन ने 55वें मिनट में महाराज अग्रसेन के लिए गोल कर एक बार फिर उसे एक गोल से आगे कर दिया। लेकिन श्यामल ने एक बार फिर वापसी की और सात मिनट बाद बराबरी कर ली। 71वें मिनट में मैन ऑफ द मैच श्यामल ने अपनी हैट्रिक पूरी की और एक बार फिर अपनी टीम को बढ़त दिला दी।

उनकी टीम के नवांग ने अगले ही मिनट में एक गोल करते हुए अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। हालांकि अग्रसेन के लिए हिमांशु ठाकुर ने 84वें मिनट में एक गोल कर वापसी की उम्मीद जगाई, लेकिन वह हार को टाल नहीं सके और शहीद भगत सिंह कॉलेज ने 5-4 से मुकाबला अपने नाम किया।

एक और मैच में एसआरसीसी के सचिन रूहिल के इकलौते गोल के दम पर एमएलएनसीई को 1-0 से मात दी। वहीं जाकिर हुसैन कॉलेज ने भी किरोड़ी मल कॉलेज को मात देकर अपनी फाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है। विजेता टीम के लिए मुजतारा और दिशांत ने गोल किए।

एसआरसीसी और एमएलएनसीई के बीच मुकाबला काफी रोमांचक हुआ। दोनों टीमें एक-दूसरे की क्षमता से वाकिफ थीं। पहला हाफ गोलरहित रहा। दूसरा हाफ काफी तेजी के साथ खेला गया। सचिन रुहिल ने 79वें मिनट में गोल किया जिससे उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही।

वहीं जाकिर हुसैन कॉलेज को सेमीफाइनल में पहुंचने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। मुजतारा ने चौथे मिनट में अपनी टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद भी जाकिर हुसैन कॉलेज के ल़ड़कों ने प्रयास जारी रखे और दिशांत ने 74वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 2-0 से जीत दिलाई।

Continue Reading

खेल-कूद

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज

Published

on

Loading

पर्थ। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में बड़ा उथलपुथल हुआ है और भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पछाड़ा है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विककेट झटके थे। जिसका फायदा अब उन्हें रैंकिंग में हुआ है।

बुमराह को दो स्थान का फायदा हुआ है वे तीन नंबर से उठकर 883 की रेटिंग अंक के साथ सीधा टॉप पर पहुंच गए हैं। बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में दूसरी बार पहले स्थान पर पहुंचे हैं। रबाडा 872 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 860 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर्थ टेस्ट में नहीं खेले थे। बावजूद इसके उन्हें के स्थान का फायदा हुआ है। अश्विन 807 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस मैच में सिर्फ तीन विकेट लेने के बाद शीर्ष पांच से बाहर हो गए हैं। नाथन लियोन भी एक स्थान गिरकर आठवें नंबर पर आ गए हैं। उनके 782 रेटिंग अंक हैं।

भारतीय ऑलराउंडर रवीद्र जडेजा को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे 794 की रेटिंग अंक के साथ सातवे स्थान पर हैं। वहीं श्रीलंका के तेज गेंदबाज प्रभाथ जयसूर्या दो स्थान के फायदे के बाद 801 रेटिंग अंक के साथ पांचवे नंबर पर हैं।

Continue Reading

Trending