उत्तराखंड
जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी त्रिवेन्द्र सरकार
देहरादून। उत्तराखंड में 18 मार्च को त्रिवेन्द्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद लगा कि हरीश रावत के जाने के बाद कुछ बदलेगा, लेकिन नया कुछ नहीं हुआ ? चेहरे बदले और जन समस्याओं के नाम पर ढाक के वही तीन पात ?
बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद हरीश रावत सरकार के कार्यकाल में अच्छी जन नीतियों का संज्ञान लेने की बजाय उन नीतियों पर अमल करना ही बंद कर दिया, लेकिन जनता ने मोदी के नेतृत्व में त्रिवेन्द्र सरकार को 57 विधायक दिए ? अब भी जन मुद्दों के मामले में सरकार आज भी हरीश रावत सरकार से पीछे है, किसी सरकार का 8 माह का कार्यकाल काफी होता है ?
सरकार की गुड गवर्नेंस की परख उसकी राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक नीतियों पर निर्भर करती है। नीतियां ऐसी जो सौ फीसदी जनहित में हों और राज्य के हर कोने का व्यक्ति उससे लाभान्वित हो। वर्तमान सरकार इन सारे मोर्चों में अब तक कोई खास छाप नहीं छोड़ पाई है।
सरकार के इन सात महीनों में तीन हजार स्कूलों को बंद करना इन दावों की पोल खोल रहा है कि वह पलायन पर काम कर रही है। देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल की अपेक्षा पर्वतीय जनपदों में अवस्थापना सुविधाएं कम पहुंच सकी हैं। सामान्य अथवा गंभीर बीमारी के इलाज के लिए पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को मैदानी जिलों की तरफ भागना ही है।
इसका ज्वलंत उदाहरण हाल ही में महिला का पुल पर प्रसव होना है। मूलभूत सुविधाओं का अभाव बढ़ते पलायन का एक बड़ा कारण है। मौजूदा सरकार ने पहली बार पलायन आयोग का गठन कर संकेत दिए हैं कि वह पर्वतीय क्षेत्रों का विकास करना चाहती है ताकि पलायन पर लगाम लग सके। लेकिन अन्य आयोगों की तरह इस आयोग की सिफारिशों को नजरअंदाज किया गया तो आयोग का गठन मात्र एक दिखावा होगा। मुख्यमंत्री अथवा मंत्रियों के जनता दरबार में सीमांत और सूदूरवर्ती क्षेत्र के लोग बिजली व पानी की समस्या को लेकर राजधानी देहरादून आ रहे हैं।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि छोटी प्रशासनिक इकाइयां गुड गवर्नेंस के लिए कितनी जिम्मेदारी से काम कर रही हैं और उनकी कार्य संस्कृति में कितना बदलाव आया है।
गुड गवर्नेंस की दिशा में यदि काम हो रहा होता तो सरकार बनने के छह महीने बाद ही नीतियों को लेकर लोग विरोध न करते। आए दिन धरना-प्रदर्शन सुधार की दिशा में काम करने का इशारा कर रहे हैं। न तो बिजली परियोजनाओं के निर्माण पर ध्यान दिया गया और न सिंचाई परियोजनाओं और परिसंपत्तियों के बारे में सोचा गया।
पर्यटन विकास का क्षेत्र भी लगभग अब तक अधूरा ही है। लोकायुक्त और पंचायत राज एक्ट राजनीतिक दलों की सियासत में हिचकोले खा रहे हैं। सशक्त लोकायुक्त से बड़ी कुर्सियों को खतरा है तो पंचायत राज एक्ट लागू होने से सत्ता में बने रहने के अधिकारों में कटौती का भय।
शायद वर्तमान सीएम को विश्वसनीयता का संकट पैदा हो गया है। तभी यहां भाजपा की उत्तराखंड सरकार की इमेज निखारने में जुटे दिल्ली में कार्यरत एक पत्रकार गंभीर विवादों में घिर गया है। सात महीने पुरानी उत्तराखंड भाजपा सरकार ने देहरादून से दिल्ली तक अपनी छवि सुधारने के लिए उसकी सेवाएं लीं और उसके एनजीओ को हर तरह के संसाधन मुहैया कराए गए। आयोजन का नाम रैबार रखा गया।
देहरादून में आम लोगों को इस कार्यक्रम से जानबूझकर एकदम दूर रखा गया। सोशल मीडिया में भी सवाल पूछे जा रहे हैं कि अगर चर्चा उत्तराखंड के हितों की है तो इसमें पत्रकारों पर पाबंदी का औचित्य क्या था।
अगर सब कुछ गोपनीय रखा जाना था तो फिर यह परिचर्चा सीएम हाउस के बजाय कहीं पहाड़ के जंगल में क्यों नहीं रखी गई। दिल्ली से उत्तराखंड की नामचीन हस्तियों को इमेज निर्माण का इवेंट मैंनेजमेंट का ठेका दिया गया। पर ये इमेज बिल्डिंग ऐसे इवेंटों से नहीं होने वाली है। सरकार की इमेज तभी बनेगी जब वह धरातल पर कार्य करें।
तीनों पक्षों में भाजपा की बंपर बहुमत वाली सरकार खास बात ये है कि ऐसे दो समय जहां केंद्र व सूबे में कांग्रेस की सरकार थी यूपी की परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर कोई पहल नहीं हुई।
यहां पूरे समय कांग्रेस सूबे में अंतरकलह से ही जूझती रही। इस बीच लोकसभा चुनाव में सूबे की पांचों सीटें भी भाजपा की झोली में जा गिरी। राजनीतिक हालात फिर उत्तराखंड के खिलाफ हो गए। २017 में सूबे में चुनाव हुएतो भाजपा बंपर बहुमत से सत्ता में आ गई। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सत्ता संभाली।
इस बीच यूपी में भी भाजपा का वनवास खत्म हुआ और वहां भी उसे सत्ता मिली। उत्तराखंड मूल के योगी आदित्यनाथ को यूपी का मुख्यमंत्री बनाया गया। ऐसा पहली बार हुआ कि जब परिसंपत्ति के मसले के तीनों पक्षों में भाजपा की बंपर बहुमत वाली सरकार काबिज है। ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि अगले वर्ष जब हम 18वीं वर्षगांठ मना रहे हों तो बड़ा भाई यूपी और केंद्र हमें बदले में परिसंपत्तियों का
गिफ्ट देगा।
इसलिए फैल रहा रैबार’ कार्यक्रम
रैबार कार्यक्रम में उत्तराखंड मूल के सेना प्रमुख बिपिन रावत,प्रधानमंत्री के सचिव भास्कर खुल्बे, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी, कोस्टगार्ड के डायरेक्टर जनरल राजेन्द्र सिंह, समेत कई विशिष्ट लोग शामिल हुए,सीएम त्रिवेंद्र की छोटी सी गलती से मीडिया को प्रोग्राम से दूर रखा गया।
नतीजतन मीडियाकर्मियों की नाराजगी झेलनी पड़ी। सिर्फ सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए बहुत कुछ किया जाना बाकी है। जबकि प्रदेश में मौजूद पर्यटन का अकूत खजाना, वन और जल संपदा का भंडार हमारे लिए वरदान है। बार–बार नया उत्तराखंड बनाने के संकल्प की बात होती है। जबकि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आज देश में महत्वपूर्ण पदों पर उत्तराखंड के लोग विराजमान हैं।
उत्तराखंड
केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का किया धन्यवाद
देहरादून: केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत से साबित हो गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर जनता का विश्वास बढ़ता जा रहा है। ब्रांड मोदी के साथ साथ ब्रांड धामी तेजी से लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं। इस उपचुनाव में विरोधियों ने मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ कुप्रचार करके निगेटिव नेरेटिव क्रिएट किया और पूरे चुनाव को धाम बनाम धामी बना दिया। कांग्रेस के शीर्ष नेता और तमाम विरोधी एकजुट होकर मुख्यमंत्री पर हमलावर रहे। बावजूद इसके धामी सरकार की उपलब्धियों और चुनावी कौशल से विपक्ष के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए। धामी के कामकाज पर जनता ने दिल खोलकर मुहर लगाई।
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवल नाम भर नहीं है, बल्कि एक ब्रांड हैं। मोदी के हर क्रियाकलाप का प्रभाव जनता के बड़े हिस्से को प्रभावित करता है इसलिए पिछले दो दशकों से वह देश के सबसे भरोसेमंद ब्रांड बने हुए हैं। ब्रांड मोदी की बदौलत केन्द्र ही नहीं राज्यों में भी भाजपा चुनाव जीतती चली आ रही है। उनके साथ ही राज्यों में भी भजपा के कुछ नेता हैं जो एक ब्रांड के रूप में अपनी पार्टी के लिए फयादेमंद साबित हो रहे हैं। तेजी से उभर रहे ऐसे नेताओं में से एक हैं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। सादगी, सरल स्वभाव, संवेदनशीलता और सख्त निर्णय लेने की क्षमता, ये वो तमाम गुण हैं जिनकी बदौलत पुष्कर सिंह धामी लोकप्रिय बनते जा रहे हैं। धामी ने उत्तराखण्ड में अपने कम समय के कार्यकाल में कई बड़े और कड़े फैसले लिए, जिससे देशभर में उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ। खासकर यूसीसी, नकलरोधी कानून, लैंड जिहाद, दंगारोधी कानून, महिला आरक्षण आदि निर्णयों से वह देश में नजीर पेश की चुके हैं। उनकी लोकप्रियता का दायरा उत्तराखण्ड तक ही सीमित नहीं है वह पूरे देश में उनकी छवि एक ‘डायनेमिक लीडर’ की बन चुकी है।
-
लाइफ स्टाइल7 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार